कोलकाता. निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) के कार्यालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है. आयोग की ओर से सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी गयी. जिन दो अधिकारियों को हटाया गया है, उनमें अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित रायचौधरी और ज्वाइंट सीइओ राहुल नाथ शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, आयोग ने कई वर्षों से एक ही प्रशासनिक पद पर कार्य करने वाले अधिकारियों की सूची मांगी थी. बताया गया है कि अमित रायचौधरी पिछले 10 वर्षों से अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर थे. वहीं, ज्वाइंट सीइओ राहुल नाथ करीब छह साल से कार्यभार संभाल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से प्रभार में रहने के कारण सोमवार को दोनों अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया गया. यह भी कहा जा रहा है कि हाल में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अमित रायचौधरी और राहुल नाथ के खिलाफ आयोग से शिकायत की थी. नेता प्रतिपक्ष ने इन दोनों अधिकारियों को सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस का करीबी होने का आरोप लगाया था. उनका कहा था कि, अपनी कुर्सी पर रहते हुए ये दोनों अधिकारी चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में चुनाव प्रक्रिया बाधित हो सकती है. ऐसे में श्री अधिकारी की शिकायत के बाद आयोग ने दोनों अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है.
Advertisement
चुनाव आयोग के दो अधिकारी पद से हटाये गये
निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीइओ) के कार्यालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement