Donald Trump की सोशल मीडिया कंपनी ‘ट्रुथ सोशल’ की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग पिछले महीने 26 मार्च को NASDAQ पर हुई थी. ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन ने लगभग 6.8 अरब डॉलर के बाजार मूल्य के साथ शुरुआत की थी. मगर, कंपनी शेयर बाजार में निवेशकों को प्रभावित करने में विफल साबित हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को कंपनी के स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिली. नैस्डैक ट्रुथ सोशल के शेयर का भाव करीब 21.5 प्रतिशत तक टूट गया. इसके कारण कंपनी में डोनाल्ड ट्रंप के हिस्से को करीब एक अरब डॉलर से ज्यादा का झटका लगा है. कंपनी को झटका तब लगा जब, उसने पिछले वित्त वर्ष में पिछले साल 58.2 मिलियन डॉलर के घाटे का खुलासा किया. इसके साथ ही, कंपनी के ऑडिटर कोलोराडो के बीएफ बोर्गर्स ने व्यवसाय में बने रहने की इसकी क्षमता पर संदेह जारी किया.
ट्रम्प मीडिया में दिखा भारी एक्शन
नैस्डैक पर ट्रम्प मीडिया के स्टॉक में भारी एक्शन देखने को मिला है. कंपनी में डोनाल्ड ट्रंप की हिस्सेदारी लगभग 4.88 बिलियन डॉलर आंकी गयी है. जो सोमवार को महागिरावट के बाद, 3.83 बिलियन डॉलर के आसपास रहने का अनुमान किया जा रहा है. इससे पहले गुरुवार को भी कंपनी के शेयर प्राइस में करीब सात प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद, शुक्रवार को बाजार गुड फ्राइडे के कारण बंद था. हालांकि, ट्रेडिंग के पहले दिन स्टॉक की कीमत 30 प्रतिशत से ज्यादा उछली थी. इससे डोनाल्ड ट्रंप को करीब 5.2 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ था. हालांकि, बाजार में कंपनी का शुरुआती उत्साह काफी देर तक बना नहीं रह सका था.
Also Read: इस सरकारी पावर सेक्टर कंपनी को लेकर सामने आयी बड़ी बात, स्टॉक में दिखा एक्शन
क्या थी कंपनी को लेकर ऑडिटर की राय
कंपनी को लेकर ऑडिटर कोलोराडो के बीएफ बोर्गर्स ने कंपनी की फाइलिंग में कहा कि ‘ट्रुथ सोशल’ के एक रनिंग कंपनी के रुप में चालू रहने में संदेह है. हालांकि, ट्रम्प मीडिया के सीईओ डेविन नून्स ने कंपनी के संचालन को लेकर उत्साह व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विलय से संबंधित 2023 की वित्तीय स्थिति को समाप्त करते हुए, ट्रुथ सोशल पर आज कोई कर्ज नहीं है और बैंक में 200 मिलियन डॉलर से अधिक है, जिससे हमारे प्लेटफॉर्म के विस्तार और संवर्धन के लिए कई संभावनाएं खुल गई हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.