Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने दार्जिलिंग में अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. राहुल गांधी की पार्टी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और हमरो पार्टी नेता अजय एडवर्ड के खास दोस्त मुनीश तमांग को उम्मीदवार बनाया है. वह पांच दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. मुनीश के नाम की घोषणा होते ही कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए पहाड़ी नेता विनय तमांग ने इसका विरोध किया.
पहले बिनॉय तमांग को उम्मीदवार बनाये जाने की अटकलें थीं
28 मार्च को अजय दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय जाकर आधिकारिक तौर पर विपक्षी गठबंधन में शामिल हो गए. उन्होंने पर्वतीय नेता मुनीश तमांग को अपने साथ लिया. मुनीश उस दिन कांग्रेस में शामिल हो गए. अजय के करीबियों ने उस दिन दावा किया था की लड़ाई में मुनीश को दार्जिलिंग से उम्मीदवार बनाया जायेगा. तभी मुनीष शामिल हो गये है. इससे पहले बिनॉय तमांग को उम्मीदवार बनाये जाने की अटकलें थीं. लेकिन अजय के मिशन और मुनीष के कांग्रेस में शामिल होने से उन अटकलों पर विराम लग गया.
दार्जिलिंग में दूसरे चरण का मतदान 24 अप्रैल
दार्जिलिंग में दूसरे चरण का मतदान 24 अप्रैल काे होगा. नामांकन का अंतिम चरण नजदीक होने के बावजूद कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की थी. जिसे लेकर सीपीएम नेतृत्व कुछ चिंतित था. लेकिन कांग्रेस ने मतदान से 24 दिन पहले उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. इससे पहले 10 मार्च को तृणमूल ने गोपाल लामा को दार्जिलिंग से उम्मीदवार घोषित किया था. काफी खींचतान के बाद बीजेपी ने सांसद राजू बिस्ता को मैदान में उतारा है.
Breaking News Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जयपुर में जारी है रोड शो
टिकट पाने के लिए ही मुनीश तमांग हुए कांग्रेस में शामिल : विनय तमांग
उम्मीदवार की घोषणा के बाद भी विनय तमांग ने उसी लहजे में कहा, टिकट पाने के लिए ही मुनीश तमांग कुछ दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. अगर वह कांग्रेस में शामिल होकर काम करते हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि वह टिकट पाने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए और उम्मीदवार बने. मैं अब इस चुनाव में कांग्रेस के लिए सक्रिय नहीं रहूंगा. मैं मुनीश की उम्मीदवारी का कड़ा विरोध करता हूं.
Mamata Banerjee : अमित शाह ने तूफान प्रभावित राज्यों की जानकारी लेने के लिए ममता बनर्जी को किया फोन