11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा विधानसभा चुनाव: भाजपा की 112 प्रत्याशियों की सूची जारी, चांदबाली से मनमोहन सामल व संबलपुर से जयनारायण को टिकट

Odisha Assembly Election 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से मंगलवार को 112 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी. इनमें चांदबाली से मनमोहन सामल व संबलपुर से जयनारायण को टिकट दिया गया है. यहां विधानसभा की कुल 147 सीटें हैं.

Odisha Assembly Election 2024: भुवनेश्वर-ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 112 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल भद्रक जिले की चांदबाली विधानसभा सीट से एवं प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र संबलपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. पूर्व प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नाएक को फिर से भवानीपाटना विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. जारी सूची के अनुसार पद्मपुर से गोवर्धन भुए, बिजेपुर से सनत कुमार गरतिया, वरगढ से अश्विनी षडंगी, अताबिरा से निहार रंजन महानंद, भटली से इराशीष आचार्य, ब्रजराजनगर से सुरेश पुजारी व झारसुगुडा से टंकधर त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि ओडिशा विधानसभा की कुल 147 सीटें हैं.

इन्हें मिला टिकट
तलसरा से भवानीशंकर भोई, सुंदरगढ से कुसुम टेटे, वीरमित्रपुर से शंकर ओराम, रघुनाथपाली से दुर्गाचरण तंती, राजगांगपुर से नरसिंह मिंज, बणाईसे सेवती नायक, कुचिंडा से रवि नाराय नाएक. रेंगाली से नाउरी नायक, रेढाखोल से देवेन्द्र महापात्र, देवगढ़ से सुबास पाणिग्राही, आनंदपुर से आलोक सेठी, केन्दुझर से मोहन माझी, जशिपुर से गणेशराम सिंह खुंटिया, उदला से भास्कर मढेई, बडसाही से सनातन बिजुली, बारिपदा से प्रकाश सोरेन, मोरडा से कृष्णचंद्र महापात्र को प्रत्याशी बनाया गया है.

बीजेपी ने इन पर जताया भरोसा
जलेश्वर से ब्रज प्रधान, बालेश्वर से मानस दत्त, रेमुणा से गोविंद दास, सोर से राजेन्द्र दास, सिमुलिआ से पद्म लोचन पंडा, भद्रक से सीतांशु शेखर महापात्र, धामनगर से सूर्यवंशी सूरज, बिंझारपुर से बबिता मलिक, ब़डचणा से अमर नायक., धर्मशाला से स्मृतिरेखा पही, जाजपुर से गौतम राय, कोरेई से आकाश दास नायक, सुकिंदा से प्रदीप बल सामंत को प्रत्याशी बनाया गया है.

बीजेपी ने इन्हें बनाया प्रत्याशी
ढेंकानाल से कृष्णचंद्र पात्र, कामाक्षानगर से शत्रुघ्न जेना, परजंग से विभुति भूषण प्रधान, पाललहडा से अशोक महांति, तालचेर से कालंदी सामल, छेंडिपदा से अगस्ति बेहेरा, आठमलिक से संजीब साहू, वीरमहाराजपुर से रघुनाथ जगदला, सोनपुर से प्रमोद महापात्र, लोईसिंहा से मुकेश महालिंग, बलांगीर से गोपाल पाणिग्राही, टिटिलागढ से नवीन जैन, कंटाबांजी से लक्ष्मण बाग, नूआपडा से अभिनंदन पंडा व खडियार से हितेश बगर्ती को पार्टी ने टिकट दिया है .

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इन्हें उतारा
उमरकोट से नित्यानंद गोंड, नवरंगपुर से गौरीशंकर माझी, लांजीगढ से रमेश माझी, जुनागढ से मनोज मेहेर, धर्मगड से सुधीर पाटजोशी, भवानीपाटना से प्रदीप्त नाएक. नर्ला से अनिरुद्ध प्रधान, बालिगुडा से कल्पना कहँर, जी उदयगिरि से मानगोविंद प्रधान, फुलबाणी से उमाचरण मलिक, कंटामाल से कह्नेई चरण डांग को प्रत्याशी बनाया गया है. बौद्ध से सरोज प्रधान, बडंबा से संबित त्रिपाठी, बांकी लसे तुषारकांत चक्रवर्ती, आठगड से अभय बारिक, चौद्वार से नयन किशोर महांति. निआली से छबि मलिक, कटक सदर से प्रकाश सेठी, माहांगा से सुमंत घडेई, पाटकुरा से तेजेश्वर परिडा, आली के कृष्णचंद् पंडा, पारादीप से संपद स्वाईं को उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है.

बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट
तिर्तोल से राजकिशोर बेहेरा, निमापडा से प्रभाति परिडा, पुरी से जयंत षडंगी, ब्रह्मगिरि से उपासना महापात्र, सत्यवादी से ओम प्रकाश मिश्र, पिपिलि से आश्रित पटनायक, जयदेव से अरविंद ढाली पार्टी के प्रत्याशी होंगे. भुवनेश्वर मध्य से जगन्नाथ प्रधान, भुवनेश्वर उत्तर से प्रियदर्शी मिश्र, एकाम्र से बाबू सिंह, जटनी से विश्वरंजन बडजेना, चिलिका से पृथ्वीराज हरिचंदन, रणपुर से तापस मार्था, खंडपडा से दुष्मंत स्वाईं, दशपल्ला से राघव मलिक, नयागढ से प्रत्युषा राजेश्वरी सिंह को टिकट दिया गया है.

विधानसभा में बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट
भंजनगर से प्रद्युम्न नाएक, पोलसरा से गोकुलानंद मलिक, कविसूर्यनगर से प्रताप नाएक, खलिकोट से पूर्ण चंद्र सेठी, छत्रपुर से कृष्णचंद् नायक, आसिका से सरोज पाढी, सोरडा से नीलमणि बिसोई., हिंजिलि से शिशिर मिश्र, गोपालपुर से बिभुति जेना, ब्रह्मपुर से के अनिल कुमार, दिगपहंडी से सिद्धांत महापात्र, चिकिटि से मनोरंजन द्यान सामंतराय, पारलाखेमुंडी से के नारायण राव लडेंगे । इसी तरह गुणुपुर से त्रिनाथ गमांग, कोरापुट से रघुराम माछ. पटांगी से चैतन्य हंताल, मालकानगिरि से नरसिंह माडकामी को प्रत्याशी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें