22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : मई में थी शादी, अप्रैल में उठ गई अर्थी, मुंगेर के बैंककर्मी की ट्रेन से कटकर मौत

जमालपुर-किऊल रेलखंड पर एक 34 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पटना के राहुल कुमार के रूप में की गयी. रेल थाना जमालपुर की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और परिजनों को इसकी सूचना दी.

Bihar News : जमालपुर-किऊल रेलखंड के दशरथपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप सोमवार की संध्या ट्रेन से गिरकर 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान पटना जिला के फुलवारी थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर बाजार निवासी केशव दुबे के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही रेल थाना जमालपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और उनके आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान

घटना की सूचना पर पहुंची रेल थाना पुलिस ने मृतक के पॉकेट से उसका आईकार्ड, आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया. मृतक राहुल मुंगेर के इंडियन बैंक शाखा में कार्यरत था. जो सोमवार को बैंक में ड्यूटी किया था. समझा जाता है कि ड्यूटी करने के बाद शाम की ट्रेन पकड़ कर अपने घर पटना जा रहा था. इसी बीच दशरथपुर आउटर सिग्नल के समय चलती ट्रेन से गिरने के कारण घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई.

मई में राहुल की होनी थी शादी

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के बड़े भाई राजीव कुछ अन्य परिजनों के साथ रेल थाना जमालपुर पहुंचे. उन्होंने बताया कि राहुल तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था और इंडियन बैंक शाखा मुंगेर में कार्यरत था. सोमवार की रात राहुल घर आने वाला है. इसकी कोई सूचना परिवार वालों को नहीं थी. उन्होंने बताया कि बैंककर्मी राहुल की शादी भागलपुर जिला के कल्याणपुर में मई में होना वाली थी. जिसकी तैयारी भी घर में चल रही थी. लेकिन राहुल की मौत से पूरा परिवार टूट गया. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

कहते हैं अधिकारी

रेल थाना जमालपुर के अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक राहुल के पॉकेट से जमालपुर से पटना तक का टिकट भी मिला है. जिसे सोमवार की संध्या 4:20 बजे खरीदा गया था. शव को बरामद कर लिया पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है.

फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर में परिवार के साथ रहते थे राहुल कुमार

इधर, फुलवारीशरीफ से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर में इंडियन बैंक के सहायक बैंक प्रबंधक राहुल कुमार (34वर्ष) की छत-विक्षत लाश जमालपुर रेलवे स्टेशन के आउटर के पास गोला पर फाटक से मिली है. बैंक प्रबंधक राहुल कुमार फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर में पूरे परिवार के साथ रहते थे. उनके पिता केशव जी दुबे सेवानिवृत कर्मचारी हैं. मंगलवार की सुबह फुलवारीशरीफ थाना के मोबाइल पर यह सूचना मिली कि फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर गांव के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में जमालपुर के आउटर सिग्नल पर डेड बॉडी मिली है.

शव के नजदीक आई कार्ड और बैंक का आइडी कार्ड मिला है, जिससे उनकी पहचान राहुल कुमार फुलवारीशरीफ निवासी के रूप में हुई है. इसके साथ ही युवक के पास से आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने ब्रह्मपुर में राहुल के परिवार वालों को सूचना दे दी. ब्रह्मपुर में परिवार के लोगों को राहुल की लाश मिलने की खबर मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. रोना-पिटना सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो पूरी घटना की जानकारी मिली. मृतक सहायक बैंक प्रबंधक के परिवार वाले बात करने की स्थिति में नहीं थे.

मुंगेर में बैंक में कार्यरत थे मृतक

वार्ड पार्षद संजय सिंह ने बताया कि पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. रोते बिलखते परिजन जमालपुर के लिए रवाना हो गये. यहां घर में महिलाएं और बच्चे हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि इंडियन बैंक मुंगेर में सहायक प्रबंधक अविवाहित थे. रोते बिलखते परिवार के लोगों ने मामले को संदिग्ध बताया और कहा कि उन लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि राहुल कुमार मुंगेर ब्रांच में पदस्थापित थे, तो फिर जमालपुर क्यों और किस काम के लिए पहुंचे थे. परिवार के लोगों ने बताया कि जब तक वह राहुल के शव को देख नहीं लेते हैं तब तक वह इस मामले में कुछ नहीं बता सकते हैं. अंतिम बार होली में घर आये थे.

जांच के बाद पूरी स्थिति होगी स्पष्ट

इस मामले में जमालपुर जीआरपी से बात करने पर बताया गया कि शव के आसपास जो आधार कार्ड और बैंक का आईडी कार्ड मिला है उससे यह स्पष्ट होता है कि राहुल कुमार, इंडियन बैंक में सहायक प्रबंधक के पद काम करते थे. जीआरपी जमालपुर ने बताया है कि मृतक के पॉकेट से एक टिकट मिला है, जो जमालपुर से पटना के लिए लिया गया था. अब इस मामले में अनुसंधान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगा.

Also Read: सीतामढ़ी में नागरिकता छिपाने पर हटाए गए मुखिया, सुनवाई कर राज्य निर्वाचन आयोग ने सुनाया फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें