21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भव्य तरीके से मनाया जायेगा रामनवमी का त्योहार, शहर सजेगा

भव्य तरीके से मनाया जायेगा रामनवमी का त्योहार, शहर सजेगा

रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर शहर के बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में श्रीराम सेना समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने के लेकर सर्वसम्मति से श्रीराम सेना समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू को लगातार छठी बार अध्यक्ष बनाया गया. जबकि ऋतुराज जायसवाल को सचिव, नित्यानंद कुमार को उपाध्यक्ष तथा दिनेश कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा को मुख्य संरक्षक व डॉ धर्मचंद्र लाल अग्रवाल को संरक्षक बनाया गया. वहीं सदस्य के रूप में कई लोग शामिल किये गये हैं.

मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी पर्व पर विशेष आयोजन होगा. करीब 500 वर्षो के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बना है. मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी मनायी जायेगी. इसलिए जनमानस में उत्साह है. अध्यक्ष रजनीकांत मधुर ने कहा कि रामनवमी पर्व पर पूरे श्री बंशीधर नगर को राममय कर दिया जायेगा. रामनवमी को लेकर गोसाईबाग स्थित लाला बागी हनुमान मंदिर से लेकर भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान चौक तक भगवा ध्वज एवं झालर बत्ती लगाकर सजाया जायेगा. रामनवमी के दिन ढोल, नगाड़ा, साउंड सिस्टम एवं तीन रथ के साथ राम दरबार, भगवान शंकर और माता पार्वती, भूत-प्रेत, श्री कृष्ण राधा, ग्वाला, बांदरी सेना के साथ सुसज्जित तरीके से झांकी निकाली जायेगी. जुलूस की समाप्ति के बाद सभी मुख्य अतिथियों तथा लाठी, झांकी एवं तलवारबाजी करनेवाले को सम्मानित किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, संचालन चेंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर व धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें