डंडई दानरो नदी से बालू के अवैध उत्खनन व उठाव के मामले में अंचलाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर बालू का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि एक अप्रैल को डंडई अंचलाधिकारी यशवंत नायक के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में डंडई निवासी अखिलेश मेहता, पिता विजय मेहता और सकेंद्र मेहता, पिता रामराज मेहता के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों लोग बालू का अवैध धंधा कर रहे थे. गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ठाकुर टोला के नजदीक दानरो नदी छठ घाट के पास बालू उत्खनन व उठाव को लेकर ग्रामीणों ने घाट पर पहुंचकर विरोध जताया था. वही बालू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी. इसके बाद अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने सोमवार को संबंधित नदी स्थल की जांच की. वहां मजदूर बालू का उत्खनन कर रहे थे. पर अधिकारियों को देखकर वे लोग भाग निकले थे. उत्खनन स्थल से अधिकारियों ने चार बेलचा व चार कुदाल जप्त किया था. वहां 1000 सीएफटी बालू जमा किया गया था. स्थानीय ग्रामीणों के बयान के आधार अंचल अधिकारी ने डंडई थाना में आवेदन दिया था. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
बालू उत्खनन मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी
बालू उत्खनन मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement