13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता समेत चार गिरफ्तार

गोलीकांड का खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता समेत चार गिरफ्तार

कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस ने सोमवार को गोली चालन की हुई घटना का खुलासा कर लिया है. घटना के महज छह घंटे के अंदर न केवल मामले का खुलासा किया है, बल्कि मुख्य साजिशकर्ता समेत घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, दो गोली, एक काले रंग की होंडा ड्रीम बाइक व तीन मोबाइल फोन जब्त किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबर निवासी और मुख्य साजिशकर्ता विनोद पंडित (पिता प्रभु पंडित), चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरिया निवासी प्रवीण पंडित (पिता स्व सुखदेव प्रजापति), चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडो निवासी पंकज कुमार (पिता सुरेश पंडित) व बेकोबर निवासी सुनील ठाकुर (पिता महादेव ठाकुर) शामिल हैं. मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने इस आशय की जानकारी दी. बताया कि सोमवार की शाम को बेकोबर निवासी अजय पंडित (पिता डेगलाल पंडित) को अपराधियाें ने गोली मार कर घायल कर दिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ जितवाहन उरांव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया़ टीम ने घटना के महज छह घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए गोलीकांड में शामिल उक्त आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया़ एसपी ने बताया कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अजय पंडित को उसके गोतिया (चचेरा भाई विनोद पंडित ) ने हत्या करने के इरादे से उस पर गोली चलवायी थी. हालांकि, घटना में अजय पंडित सिर्फ घायल हुआ़

मुख्य साजिशकर्ता के दामाद ने मारी थी गोली

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय पंडित और बिनोद पंडित के बीच जमीन विवाद चल रहा था़ इसके लिए पंचायत भी हुई, परंतु विनोद पंडित को लग रहा था कि अजय पंडित के हिस्से में ज्यादा जमीन है, इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची और इस कांड में अपने दामाद चौपारण निवासी प्रवीण पंडित और पंकज कुमार को शामिल किया, जबकि सैलून संचालक सुनील ठाकुर ने 35 हजार में हथियार (देसी पिस्तौल और तीन गोली ) मुहैया करायी. घटना के दिन पंकज कुमार बाइक पर सवार था, जबकि प्रवीण पंडित ने अजय पंडित को गोली मारी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी चंदवारा की ओर फरार हो गये थे़

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत

एसपी ने बताया कि गोलीकांड मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर टीम में शामिल एसडीपीओ जितवाहन उरांव को प्रशस्ति पत्र, जबकि कोडरमा थाना प्रभारी सुजित कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी प्रेम कुमार, एसआई अब्दुल्ला खान व जवानों को दो-दो हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें