झुमरीतिलैया. तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के डुमरडीहा से मंगलवार को 10 वर्षीया एक बच्ची के अपहरण का प्रयास करने का मामला सामने आया है़ परिजनों की मानें, तो बच्ची के शोर मचाने पर बच्ची को झुमरीतिलैया के झंडा चौक के पास ओवरब्रिज के नजदीक छोड़ कर आरोपी फरार हो गये. परिजनों ने घटना की जानकारी तिलैया पुलिस को दी़ इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल डैम ओपी क्षेत्र का बताते हुए परिजनों को वहां भेज दिया़ पुलिस को दिये आवेदन में मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत नयीटांड़ निवासी चंदन कुमार (पिता स्व फुलचंद ठाकुर, वर्तमान पता डुमरडीहा चौक जयनगर) ने कहा है कि वह केटीपीएस में काम करते है़ं वर्तमान में डुमरडीहा सार्वजनिक दुर्गा मंडप के सामने किराये के मकान में रहते है़ं मंगलवार की सुबह नौ बजे वह ड्यूटी पहुंचे, जहां जानकारी मिली कि उनकी 10 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी जब शौच के लिए घर से बाहर निकली, उसी समय बाइक पर सवार दो लोगों ने उसे अपनी बाइक पर जबरन बैठा लिया और तिलैया की ओर भाग निकले़ तिलैया झंडा चौक के समीप बच्ची के चिल्लाने पर दोनों आरोपी उसे छोड़ कर भाग निकले़ श्री शर्मा ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि झंडा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर छानबीन कर उक्त लोगों पर कार्रवाई की जाये. इससे पहले बच्ची की खोजबीन में जुटे परिजनोें में से एक को उक्त बच्ची रिलांयस ट्रेंडस के पास पैदल जाती हुई दिखी़ बच्ची ने अपने बयान में बताया कि झंडा चौक के पास अपहरणकर्ता उसे छोड़ भाग गये.
डुमरडीहा से 10 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास
डुमरडीहा से 10 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement