लातेहार.
जिले के लोक कलाकार रविकांत भगत के निर्देशन में स्थानीय कलाकारों ने चार नागपुरी शॉट फिल्म यू-ट्यूब पर लांच किया है. सभी फिल्म चुनाव में मतदाता जागरूकता को लेकर बनायी गयी है. रविकांत भगत के निर्देशन में मतदान जैसा कुछ नहीं नामक एक शॉर्ट फिल्म तैयार की गयी है. इस फिल्म में रविकांत भगत व रिंकू उरांव ने मुख्य किरदार निभाया है. दूसरी फिल्म है महिला मतदाता की लांचिंग की गयी है. इसके निर्माता निर्देशक रवि मुंडा (रांची) हैं. इस फिल्म में सभी महिला कलाकार लातेहार जिला की हैं. तीसरी फिल्म नैतिक मतदान है, जिसके निर्देशक रिंकू उरांव हैं. फिल्म में रिंकू उरांव व पूनम उरांव ने काम किया है. चौथी फिल्म मतदान पंजीकरण है. इस फिल्म के निर्माता निर्देशक जितेंद्र भगत हैं. फिल्म में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम निबंधित करने के लिए प्रेरित किया गया है. इसके अलावा नागपुरी भाषा में बनी वीडियो एल्बम का नाम हमीन हेकी भारत वासी- हमीन हेकी जिम्मेदार नागरिक है. इस एल्बम के गीतकार और गायक रविकांत भगत हैं.