भगवानपुर हाट:(सीवान) थाना क्षेत्र के कौड़िया टोले फतेह राय गांव में सोमवार की शाम खाना बनाने के क्रम में सिलिंडर से गैस के लीक होने से धधकी आग से झुलसकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका मिथिलेश शर्मा की 22 वर्षीय पत्नी इशा कुमारी थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.बताया जाता है कि ईशा कुमारी शाम में गैस चूल्हा पर खाना बनाने के लिए रसोई घर में गयी. गैस लीक होते रहने के कारण चूल्हा जलते ही आग धधक उठा. ईशा कुमारी पूरी तरह से आग की चपेट में आकर झुलस गयी. उस वक्त परिवार के लोग घर पर ही इधर उधर थे. उसकी चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग पहुंचे. आसपास के लोगों ने किसी तरह से सिलिंडर पर मिट्टी बालू डालकर आग बुझाई. तब तक ईशा कुमारी पूरी तरह झुलसकर गयी थी. जिसके बाद परिवार के लोगों ने किसी तरह तत्काल इलाज के लिए बसंतपुर सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घर पर लग गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने परिवार के लोगों से जानकारी ली. परिवार वालों ने बताया कि मृतक का मायका गोपालगंज जिले के फैजुल्लाहपुर में है. वह दिनेश शर्मा की पुत्री बताई जाती है. दो वर्ष पहले सात दिसम्बर 2022 को शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर उसकी मां संजू देवी और दशरथ शर्मा व दसईं शर्मा तत्काल पहुंच गए. पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पर आने पर परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. आसपास की महिलाएं उसे सांत्वना देने एवं ढांढस बंधाने में जुटी थीं. परिजनों ने सोमवार की रात में ही शव का दाह संस्कार कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका का पति मजदूरी करके घर – परिवार चलाता था. उसे अभी कोई संतान नहीं थी.
गैस सिलिंडर के लीक होने से लगी आग में झुलसकर महिला की मौत
gais silendar ke jaisee hone se lagee aag mein jhulasee mahila kee maut
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement