जमशेदपुर.
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार के कोर्ट ने मंगलवार को मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में 13 साल पूर्व हुए वित्तीय अनियमितता केस की सुनवाई निर्धारित की थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से टल गया. कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई 8 अप्रैल 2024 को तय की है. मालूम हो कि 13 साल पूर्व 2011 को स्कूल के तत्कालीन सरमेश्वर मुर्मू ने दो शिक्षक रमण कुमार घोष, मनोहर कुमार घोष, एकाउंटेंट वीर सिंह कुंकल के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का केस किया था.
बिष्टुपुर : सोशल साइट पर अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट केस की सुनवाई टली
जमशेदपुर .
एडीजे-2 कोर्ट में मंगलवार को टेल्को की पीड़िता ने सोशल साइट पर अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट के केस की सुनवाई अपरिहार्य कारणों से टल गयी. कोर्ट केस की अगली सुनवाई की तिथि 10 अप्रैल 2024 की तिथि निर्धारित की है. केस में अनुसंधान पदाधिकारी, पीड़िता, पति समेत कुल पांच लोगों की गवाही हो चुकी है.