बोकारो. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर नामांकन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर (एनएलएमटी) गीता चौबे ने क्रमवार प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित प्रावधानों के बारे में बताया. एनएलएमटी गीता चौबे ने उम्मीदवारों के नामांकन के लिए योग्यता व अयोग्यता के बारे में बताया. श्रीमती चौबे ने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के दौरान उन्हें शपथ पत्र पढ़ना जरूरी है, उम्मीदवार की आयु नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि तक 25 वर्ष होनी चाहिए,अवकाश के दिन नामांकन प्रपत्र की बिक्री–दाखिल नहीं होगी. सरकारी कंपनियों के सचिव, प्रबंधक व मैनेजिंग अभिकर्ता निर्वाचन के लिए अयोग्य हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिन उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया है, वह भी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. प्रशिक्षण में नामांकन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, सभी तरह की निर्वाचन से संबंधित जानकारी छह राष्ट्रीय स्तर व तीन राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को सूचना देने, सुविधा एप के माध्यम से कार्यों के निष्पादन, निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय कक्ष के आस -पास निषेधाज्ञा लागू करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.
BREAKING NEWS
अयोग्य घोषित उम्मीदवार नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर गीता चौबे ने नामांकन कोषांग के अधिकारियों–कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement