22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा का एक पखवाड़ा आगे बढ़ेगा शेड्यूल

राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली दो वर्षीय बीएड नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम बदलने वाला है.

दरभंगा. राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली दो वर्षीय बीएड नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम बदलने वाला है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड 2024) की पूरी प्रक्रिया को संशोधित किया जा रहा है. इसे लेकर स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) तैयारी में जुटा है. संभावना जतायी जा रही है कि पूर्व से निर्धारित शेड्यूल 15 दिन आगे हो सकता है. जल्द ही संशोधित शेड्यूल जारी किया जा सकता है. संशोधित शेड्यूल जारी करने का मूल कारण लोकसभा चुनाव बताया जा रहा है. चरणवार आयोजित लोकसभा चुनाव के जिला मुख्यालयों के कालेज आदि में सुरक्षाबलों की आवासन व्यवस्था की गयी है. जबकि कई कॉलेज व स्कूलों में चुनाव पूर्व प्रशिक्षण आदि शुरू हो गया है. चुनाव को लेकर शिक्षण संस्थानों के अधिग्रहित कर लिए जाने से परीक्षा आयोजन समय से पूर्ण होने में कठिनाई की बातें विभिन्न जिले से विवि मुख्यालय को मिल रही है. स्थिति को देखते हुए विवि स्तर पर नया शेड्यूल तैयार किये जाने को लेकर गतिविधि चल रही है. आचार संहिता से संबंधित तकनीकी व्यवधान की भी बात कही जा रही है. चुनाव के दौरान छात्रों को परीक्षा में शामिल होने में कठिनाई होगी. इसे भी देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद से स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी को कई गोपनीय कार्य संपादित करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व के शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन नौ अप्रैल से चार मई तक तथा विलंब शुल्क के साथ पांच से 11 मई तक लिया जाना है. आवेदन में त्रुटि सुधार पांच से 11 मई तक किया जा सकेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि 21 मई से एवं परीक्षा 30 मई को होना अब तक तय है. अब इसमें एक पखवाड़े की बढ़ोतरी संभावित बतायी जा रही है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रदेश के 343 बीएड संस्थानों में छात्रों का नामांकन होगा. पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि, पाटलिपुत्र विवि, पटना, पूर्णिया विवि, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालयपटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा और मगध विश्वविद्यालय गया के अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें