रांची. झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी का नया परिसर टाटीसिलवे में होगा. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए अनगड़ा प्रखंड के गोंदलीपोखर के पास छह एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है. चुनाव के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी. इस परिसर में अत्याधुनिक भवन का निर्माण होगा. झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी फिलहाल बिरसा कृषि विवि अंतर्गत फॉरेस्ट्री कॉलेज के एक भवन में चल रहा है. राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश पर बिरसा कृषि विवि के पूर्व कुलपति डॉ ओएन सिंह के कार्यकाल में ओपेन यूनिवर्सिटी को अस्थायी तौर पर भवन मुहैया कराया गया. इसके बावजूद फॉरेस्ट्री कॉलेज द्वारा कक्षा, गर्ल्स कॉमन रूम आदि की कमी का हवाला देते हुए झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी को भवन खाली करने के लिए कहा जा रहा है. उक्त भवन के बगल में ही बकरी, बत्तख, मुर्गी फॉर्म रहने के कारण बराबर बकरी, बत्तख कैंपस में घुस जा रहे हैं. सोमवार को उक्त भवन के कोरिडोर में एक कार्टून में बत्तख मिलने पर फॉरेस्ट्री कॉलेज द्वारा चोरी का आरोप लगाते हुए एक बार फिर भवन को खाली करने के लिए कहा गया. मंगलवार को फॉरेस्ट्री कॉलेज द्वारा भवन के निचले तल्ले का कुछ हिस्सा कक्षा संचालन के लिए ओपेन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से मांगा गया.
झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी का नया परिसर टाटीसिलवे में बनेगा
झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी का नया परिसर टाटीसिलवे में बनेगा, राज्य सरकार ने छह एकड़ जमीन चिह्नित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement