11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाइकोर्ट ने महिला अपराध, रंगदारी व जमीन कब्जा संबंधी मामलों की मांगी रिपोर्ट

झारखंड हाइकोर्ट ने दुमका के हंसडीहा में स्पेनिश बोलनेवाली महिला (ब्राजीलियाई नागरिक) से हुए गैंगरेप की घटना पर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई की. एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जतायी.

झारखंड हाइकोर्ट ने दुमका के हंसडीहा में स्पेनिश बोलनेवाली महिला (ब्राजीलियाई नागरिक) से हुए गैंगरेप की घटना पर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई की. एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जतायी.

राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद खंडपीठ ने राज्य में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. राज्य सरकार को पिछले एक माह के अंदर महिला हिंसा, भू-माफियाओं द्वारा जमीन कब्जा, रंगदारी मांगने जैसे गंभीर अपराधों से संबंधित घटना की जानकारी देने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने चार अप्रैल की तिथि निर्धारित की है.

इससे पूर्व राज्य सरकार की ओर से विदेशी पर्यटकों के लिए बनाये गये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का ड्राफ्ट खंडपीठ के समक्ष प्रस्तुत किया गया. एसओपी के ड्राफ्ट में बताया गया है कि विदेशी पर्यटकों व आम लोगों की सुरक्षा के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 112 तथा 181 बनाये गये हैं. 112 का ऐप भी है, जिसमें तुरंत सेवा पाने के लिए एसओएस बटन भी रहेगा. विदेशी पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर-181 बनाया गया है.

एसओपी में विदेशी पर्यटकों को अज्ञात जगह पर जाने के पहले झारखंड पुलिस को सूचित करना अनिवार्य होगा. विदेशी पर्यटक यदि 180 दिन से ज्यादा समय के लिए भारत आते हैं, तो उन्हें एफआरआरओ में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. विदेशी पर्यटकों को झारखंड में प्रवेश करने के दौरान चेक पोस्ट पर पुलिस को अपने संबंध में जानकारी देनी होगी, ताकि पुलिस उन्हें मार्गदर्शन दे सके. उनके लिए सुरक्षा की उचित व्यवस्था कर सके.

उल्लेखनीय है कि दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में विदेशी महिला के साथ गैंगरेप की घटना एक मार्च की रात में हुई थी. पीड़िता अपने पति के साथ बाइक से दुमका होते हुए भागलपुर की ओर जा रही थी. हंसडीहा थाना क्षेत्र में बाजार से पहले रात में कुरुमाहाट में सुनसान जगह पर टेंट लगा कर सो गयी थी. इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को हाइकोर्ट ने गंभीरता से लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें