12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पटना में स्ट्रीट वेंडर का टाइम टेबल जारी, सुबह 2 घंटे और शाम 3 घंटे ही खोल सकेंगे दुकान

Bihar: पटना की सड़कों से फुटपाथ तक अतिक्रमण एक आम समस्या है. नगर निगम इस समस्या के समाधान को लेकर प्रयास करती रही है. निगम का ताजा प्रयास भी कितना सफल होगा, यह समय बतायेगा. वैसे स्ट्रीट वेंडरों के लिए टाइम टेबल जारी किया गया है.

Bihar: पटना. राजधानी पटना में प्रशासन की ओर से फुटपाथ के किनारे दुकानदारों (स्ट्रीट वेंडर) का टाइम टेबल तय कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि फुटपाथी दुकानदार सुबह दो घंटे (7 बजे से 9 बजे तक) और रात में 3 घंटे (7 बजे से लेकर 10 बजे तक) ही दुकान खोल सकेंगे. इस आदेश के बाद फुटपाथ दुकानदारों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. फुटपाथ पर सब्जी और फल बेचने वाले दुकानदारों ने हड़ताल करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि प्रशासन सुबह 9 के बाद सब्जी और फल बेचने से संबंधित जारी आदेश को वापस नहीं लेता है, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इस आदेश के बाद फुटपाथ संघ और नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के पदाधिकारी का एक शिष्टमंडल प्रमंडलीय आयुक्त के नाम से ज्ञापन सौंपा है. संगठन शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय का घेराव करेगा उसके बाद भी आदेश वापस नहीं हुआ तो सोमवार से हड़ताल करेंगे.

दुकानदारों को पक्ष रखने का नहीं मिला मौका

नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह का कहना है कि प्रशासन द्वारा सुबह 9 बजे के बाद बेली रोड समेत अन्य प्रमुख सड़कों पर सब्जी और फल का ठेला नहीं लगते पर रोक लगा दी गई है, जो सही नहीं है. प्रशासन ने टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक बुलाए बगैर यह निर्णय ले लिया है. फुटपाथी दुकानदारों को अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया गया. सैकड़ों परिवार फुटपाथ पर सब्जी और फल बेचकर जीवनयापन कर रहे हैं. संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण और अवैध की परिभाषा निश्चित की जाए. यदि स्ट्रीट वेंडर अवैध और अतिक्रमणकारी हैं, तो नगर निगम में हमें सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग क्यों दिया है तथा भारत सरकार बैंकों से क्यों लोन दिलवा रही है. स्ट्रीट वेंडर को व्यवस्थित करने के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी बनी है, जिसके पदेन अध्यक्ष नगर आयुक्त हैं. बगैर टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक के यह निर्णय ले लिया गया.

आदेश नहीं मानने पर 20 दुकानदारों पर 52 हजार का जुर्माना

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडरों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा. इस दौरान नेहरू पथ पर 20 दुकानदारों पर 52 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. दुकानदार निर्धारित समय सीमा के बाद नेहरू पथ पर शेखपुरा, खाजपुरा और जगदेव पथ मोड के पास ठेले पर सब्जी और फल बेच रहे थे. कई जगह दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसबल ने उनको खदेड़ दिया. नगर निगम की टीम तीन हाइवा, टीपर और रोबोट मशीन को साथ ले गई थी. सुबह 11 बजे टीम सबसे पहले शेखपुरा पहुंची. वहां पर दो दुकानदार फल और सब्जी बेच रहे थे. पहले नगर निगम के कर्मचारियों ने उन्हें मना किया। साथ में कुछ महिलाएं थीं जो बहस करने लगीं इसके बाद प्रशासन ने दुकानदारों पर जुर्माना लगाया. आईजीआईएमएस गेट के ठीक सामने कई दुकानदार दोपहर में भी ठेला लगाए हुए थे. नगर निगम की टीम ने उन पर भी जुर्माना किया. वहां से ठेले पर रखी सामग्री जब्त कर ली गई. इसी तरह खाजपुरा, जगदेव पथ मोड़, आरा गार्डेन मोड़ पर भी कार्रवाई की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें