17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

West Bengal Breaking News live : पोइला बैशाख से पहले राज्य के सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की होगी तैनाती

West Bengal Breaking News live Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

अनुब्रत मंडल के पाप का सजा भुगत रही है उनकी बेटी : देवाशीष धर

बीरभूम, मुकेश तिवारी : गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद अनुब्रत मंडल फिलहाल तिहाड़ में कैद हैं. अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल भी गिरफ्तारी के चलते जेल में हैं. बीरभूम से बीजेपी उम्मीदवार देबाशीष धर ने कहा कि सुकन्या 'निर्दोष' थी. उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि पिता अनुब्रत मंडल के 'पाप' की सजा बेटी को मिल रही है.

अनुब्रत मंडल के पाप का सजा भुगत रही है उनकी बेटी : देवाशीष धर

बीरभूम, मुकेश तिवारी : गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद अनुब्रत मंडल फिलहाल तिहाड़ में कैद हैं. अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल भी गिरफ्तारी के चलते जेल में हैं. बीरभूम से बीजेपी उम्मीदवार देबाशीष धर ने कहा कि सुकन्या 'निर्दोष' थी. उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि पिता अनुब्रत मंडल के 'पाप' की सजा बेटी को मिल रही है.

पीएम मोदी को लेकर तृणमूल नेता की विवादित टिप्पणी पर डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जातिवादी टिप्पणी करने वाले तृणमूल कांग्रेस नेता पीयूष पांडा पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग सख्त हो गया है. आयोग ने राज्य के डीजीपी (DGP) से इस मामले में की गयी कार्रवाई का ब्योरा मांगा है. आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज अहीर ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिये हैं. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि तृणमूल कांग्रेस नेता पीयूष पांडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है.

अभिषेक बनर्जी का कटाक्ष, अनुब्रत मंडल यदि भाजपा में चले जाते तो जेल में ना जाते

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा, शुभेंदु अधिकारी, अजीत पवार, हेमंत बसु शर्मा नारायण राणे और अन्य तृणमूल नेताओं की तरह अनुब्रत मंडल भी भाजपा में चले जाते तो वह भी तुलसी पत्ता हो जाते लेकिन अनुब्रत तृणमूल नहीं छोड़े जिसका नतीजा है की उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा की आज नवीन जिंदाल भाजपा में गए है जिसके खिलाफ कोयला घोटाला का मामला है.
आगामी चार जून को पता चल जायेगा की बंगाल में भाजपा कहा और तृणमूल कांग्रेस कहा है. तृणमूल कांग्रेस गत लोकसभा चुनाव से बेहतर रिजल्ट करेगी. सांगठनिक रूप से तृणमूल कांग्रेस और मजबूत और शक्तिशाली होती जा रही है.

जलपाईगुड़ी में ममता बनर्जी ने चाय पर की चर्चा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) फिलहाल उत्तर बंगाल के दौरे पर है. ममता बनर्जी अचानक कार से उतरकर सड़क किनारे एक चाय की दुकान में घुस गईं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने हाथों से सबके लिये चाय बनाई और फिर सभी को खिलाया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जलपाईगुड़ी में एक चाय बागान का भी दौरा किया. वह वहां कार्यकर्ताओं से बात करती नजर आईं.

बीएसएफ ने 1.35 करोड़ का सोना समेत दो महिलाओं को पकड़ा

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोना तस्करी की थी योजना. सीमा सुरक्षा बल (BSF), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने करीब 1.35 करोड़ रुपये मूल्य के सोना की तस्करी को विफल करते हुए दो महिलाओं को पकड़ा है. घटना उत्तर 24 परगना की है. आरोपियों के नाम पद्मा मंडल उर्फ जयंती और मिठू विश्वास हैं. दोनों नदिया के निवासी हैं. उनके कब्जे से सोने के 13 बिस्कुट और सोने की एक ईंट जब्त की गयी हैं, जिनका वजन लगभग 1.92 किलोग्राम है. दोनों महिलाएं सोने की तस्करी कोलकाता में करने की फिराक में थीं.

बंगाल में बढ़ेगा तापमान और जिलों में चलेगी लू

पश्चिम बंगाल में गर्मी का कहर जारी है. राज्य के लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि बारिश (Rain) की कोई संभावना नहीं है. बल्कि तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है और कुछ जिलों में लू की स्थिति बन सकती है. ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है. पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तापमान पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा.

शेख शाहजहां का दावा, मैं एक राजनीतिक साजिश का शिकार हूं

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली तृणमूल नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) को बुधवार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. गाड़ी में चढ़ते वक्त संदेशखाली के नेता ने अचानक अपना मुंह खोल दिया. उन्होंने जोर से कहा, ''मैं एक राजनीतिक साजिश का शिकार हूं. यहां तक ​​कि जब ईडी उन्हें मेडिकल जांच के लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले आई, तब भी शाहजहां को वित्तीय लेनदेन के बारे में सवालों के जवाब में दो शब्द दोहराते हुए सुना गया कि सब कुछ झूठ था, उसे फंसाया गया है. वह राजनीतिक साजिश का शिकार हैं.

बंगाल में भाजपा के 4 नेताओं को मिली केंद्रीय सुरक्षा

केंद्र की बीजेपी सरकार ने लोकसभा चुनाव (LOk Sabha Election) से पहले बंगाल के चार भाजपा नेताओं के लिए विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया है. ये चार भाजपा नेता हैं कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और तमलुक से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय, बैरकपुर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह, भाजपा जिला महासचिव अभिजीत बर्मन और कूच बिहार भाजपा के कार्यकारी सदस्य तापस दास.

महुआ मोइत्रा ने किया कटाक्ष, 'खुले हैं भाजपा के द्वार, आ जाओ नहीं तो अब की बार तिहाड़'

पश्चिम बंगाल की तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ विदेशी मुद्रा अधिनियम या फेमा के तहत एक मामला लंबित है. ईडी ने मंगलवार को निष्कासित सांसद के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया.इसके बाद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर हमला बोला है. अपने एक्स हैंडल उन्होंने लिखा है कि 'खुले हैं बीजेपी के द्वार आ जाओ नहीं तो अब के बार-तिहाड़' यह उनका स्पष्ट संकेत है, अगर वे बीजेपी में शामिल नहीं हुए तो विपक्षी नेताओं का पता तिहाड़ जेल होगा.

पोइला बैशाख से पहले राज्य के सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की होगी तैनाती

पोइला बैशाख से पहले राज्य के सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की नियुक्ति सुनिश्चित करने की योजना चुनाव आयोग द्वारा बनायी गयी है. सूत्रों के अनुसार, पोइला बैशाख से पहले राज्य में पर्याप्त केंद्रीय बल पहुंच रहे हैं. पहले चरण के मतदान के लिए तीन लोकसभा क्षेत्रों में उनकी तैनाती की जायेगी. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी कंपनियां भेजी जायेंगी. पहले चरण में 19 अप्रैल को कूचबिहार, अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी में मतदान होना है. कुल 5 हजार 400 बूथ हैं. तीनों जिलों में क्रमश: 17, 9 और 11 कंपनियां पहुंच चुकी हैं. चुनाव आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक, नियमानुसार हर विधानसभा क्षेत्र में 16 से 18 कंपनियों की जरूरत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें