विशेष संवाददाता, धनबाद,
पाकुड़ जिला में लोकसभा चुनाव कराने के लिए धनबाद से 1330 मतदान कर्मियों को भेजा जायेगा. पाकुड़ उपायुक्त के अनुरोध पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रवि कुमार ने धनबाद के उपायुक्त को यहां से मतदान कर्मियों को पाकड़ भेजने का निर्देश दिया है. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सीइओ ने यहां से तीन स्तर के कर्मियों को भेजने के लिए कहा है. यहां से पीठासीन पदाधिकारी के लिए 210, पी-01 के लिए 1070 व पी-03 के लिए 50 कर्मी पाकुड़ भेजे जायेंगे. सीइओ ने धनबाद व पाकुड़ को एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर इस आदेश का तामिला कराने को कहा है. संताल परगना व उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त को भी इस मामले में समन्वय की जिम्मेदारी दी गयी है. पाकुड़ के उपायुक्त ने राज्य निर्वाचन आयोग से वहां कर्मियों की कमी को देखते हुए धनबाद से अतिरिक्त कर्मी मुहैया कराने का आग्रह किया था. धनबाद डीसी को डाटाबेस के साथ कर्मियों की सूची भेजने को कहा गया है. सनद हो कि पाकुड़ जिला राजमहल लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यहां पर लोकसभा का चुनाव एक जून को होना तय हुआ है. यहां से मतदान कर्मियों को 30 मई को भेजा जा सकता है. क्योंकि पाकुड़ में पोलिंग पार्टी को 31 मई को डिस्पैच किया जाना है.