Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलों में जोड़-तोड़ का खेल भी जोर शोर से चल रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी का कुनबा एक बार फिर बढ़ गया है. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो गये हैं. विजेंदर बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी में शामिल हुए. गौरतलब है कि विजेंदर ने पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था. कांग्रेस ने उन्हें दक्षिण दिल्ली से मैदान पर उतारा था. हालांकि वो बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से चुनाव हार गये थे.
कांग्रेस को लग सकता है झटका
विजेंदर सिंह साल 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर दक्षिण दिल्ली से लड़े थे. लेकिन अब वो बीजेपी में शामिल हो गये हैं. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से राजनीतिक गलियारों में खबर थी कि विजेंदर सिंह को कांग्रेस मथुरा से चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही थी. हालांकि उनका टिकट अभी फाइनल नहीं हुआ था. इस बीच उनके बीजेपी में शामिल हो गये हैं.
बता दें, बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और दक्षिण दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में विजेंदर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. विजेंद्र सिंह जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसका हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में सीटों पर राजनीतिक प्रभाव है. विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता था. उन्होंने कई अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी देश के लिए पदक जीते हैं. भाषा इनपुट के साथ