दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा और खलील अहमद.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स के इंपैक्ट प्लेयर
अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव और जेक फ्रेजर-मैकगर्क.
दिल्ली कैपिटल्स के इंपैक्ट प्लेयर
सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा और रहमानुल्लाह गुरबाज.
केकेआर और दिल्ली में एक-एक बदलाव
केकेआर और दिल्ली की टीम में एक-एक बदलाव किया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स में अंगकृष रघुवंशी की वापसी हुई है. वहीं दिल्ली टीम में चोटिल मुकेश कुमार की जगह सुमित कुमार ने ली है.
जीत की हैट्रीक लगाना चाहेगी केकेआर की टीम
आईपीएल 2024 अबतक केकेआर के लिए बेहतरीन साबित हुआ है. अबतक खेले गए दोनों मुकाबले को केकेआर की टीम ने जीत लिया है और चार अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले मैच में मिली जीत को कायम रखने की चुनौती होगी. दिल्ली को तीन मैच में केवल एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा. दो अंकों के साथ दिल्ली की टीम 7वें स्थान पर मौजूद है. दिल्ली को पहले मैच में पंजाब ने 4 विकेट से हराया था. दूसरे मैच में राजस्थान ने 12 रन से हराया था. हालांकि पिछले मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 20 रन से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की थी.