17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

53 किलो गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, बस में ओडिशा से बिहार ले जा रहे थे नशीला पदार्थ

ओडिशा के बोलांगीर से जमशेदपुर के रास्ते गांजा की तस्करी करने वाले बिहार के 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी बिहार के रहने वाले हैं.

जय माता दी बस से बिहार के पटना, बेतिया और वैशाली में गांजा की तस्करी करने जा रहे 6 लोगों को जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर बस से 53 किलो गांजा बरामद किया है.

गिरफ्तार सभी तस्कर बिहार के रहने वाले

गिरफ्तार युवकों में बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत जुरावनपुर निवासी संजीव कुमार यादव, राघोपुर निवासी राजेश कुमार, पश्चिम चंपारण निवासी सुनील कुमार बैठा, बेतिया के पिपरा निवासी राज कुमार बिंद, पटना बख्तियारपुर के सिमरी निवासी सुमित कुमार और गौरव कुमार शामिल है.

एसपी को मिली थी गांजे की तस्करी की गुप्त सूचना

बुधवार (3 अप्रैल) को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा के बलंगीर से कुछ लोग बस के जरिये गांजा लेकर सरकारी बस स्टैंड पहुंचे हैं. गांजा को बस के माध्यम से बिहार के पटना, बेतिया और वैशाली ले जाने के फिराक में हैं.

डीएसपी की अगुवाई में टीम ने की छापामारी

इसके बाद डीएसपी ( हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद सिंह और साकची थाना प्रभारी संजय कुमार की अगुवाई में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. छापेमारी करने पर बस स्टैंड से संजीव कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से सात किलो गांजा जब्त किया गया. वह बस से वैशाली गांजा ले जाने की फिराक में था.

Also Read : झारखंड: दो क्विंटल 800 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, फरार तस्कर के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

तस्कर ने बताया- बिहार ले जा रहे थे गांजा

पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथी जय माता दी बस से गांजा लेकर बिहार जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने एनएच 33 स्थित चांडिल में जय माता दी बस की घेराबंदी कर रोका और पांचों युवकों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर बस से 46 किलो गांजा अलग- अलग बंडल में जब्त किया गया.

ओडिशा के बलांगीर से गांजा लाकर बिहार में बेचते हैं तस्कर

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक बलंगीर समेत अन्य जगहों से गांजा की बिहार के अलग- अलग जिलों में तस्करी करते हैं. पिछले सात से आठ वर्षों से इस कारोबार से जुड़े हैं. जब्त किये गये गांजा को उन्होंने बलंगीर में तीन लाख रुपये में खरीदा था. जबकि उसे आठ लाख रुपये में बेचा जाना था.

Also Read : गिरिडीह में 13 लाख के गांजे के साथ तीन तस्कर अरेस्ट, कार से तस्करी करते दबोचे गए

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस

गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है. इधर, संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस द्वारा जब्त गांजा लाया गया था, लेकिन प्रेस वार्ता की समाप्ति के बाद उक्त गांजा के गिरफ्तार युवकों से ही एसएसपी ऑफिस से वाहन तक ढुलवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें