भवनाथपुर में वाणिज्य कर (सैल्स टैक्स) अधिकारियों के आने की सूचना फैलते ही स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार दुकानों का शटर गिराकर चले गये. बुधवार को अपराह्न करीब एक बजे भवनाथपुर में खबर मिली कि नगर उंटारी में वाणिज्य कर के अधिकारी छापामारी कर रहे हैं. इस सूचना के 10 मिनट के अंदर ही देखते-देखते इलेक्ट्रॉनिक दुकान, कपड़े की दुकान, सीमेंट-छड़ की दुकान, हार्डवेयर की दुकान व किराना दुकानों के शटर गिर गये. इधर दुकानों का शटर गिरता देख भवनाथपुर में लोग समझ नहीं पाये कि आखिर बात क्या है. सभी दुकानें बंद क्यों हो रही हैं. दुकानदारों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि नगर उटारी में वाणिज्य कर अधिकारियों का छापा पड़ रहा है. इसीलिए दुकान बंद कर दी गयी है. शाम करीब पांच बजे के बाद धीरे-धीरे दुकानें फिर से खुलने लगी.
वाणिज्य कर अधिकारियों के आने की अफवाह, गिर गये दुकानों के शटर
वाणिज्य कर अधिकारियों के आने की अफवाह, गिर गये दुकानों के शटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement