हिरणपुर. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने बुधवार को हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत स्थित छापतल्ला गांव पहुंचकर अबुआ आवास योजना की स्थल जांच की. अबुआ आवास को लेकर बीते दिनों गांव के हलीम मोमिन की पत्नी आसिया बीबी ने उपायुक्त से शिकायत की थी कि छापतल्ला में मेरा कच्चा मकान है. इसके बावजूद मेरा अबुआ आवास हमें नहीं मिला है. इसी मामले की जांच के लिए उपायुक्त ने गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली. जहां लोगों ने बताया कि महिला इस घर में न रहकर प्रखंड के हाथकाठी पंचायत के गोबिंदपुर में रहती है. जबकि महिला के पति का पैतृक मकान यही है. इसको लेकर उपायुक्त ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना का लाभ योग्य लाभुक को ही मिलेगा. प्रशासन को गुमराह करना उचित नहीं है. उन्होंने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी अविलंब जांच की जाय. इस दौरान डीडीसी शाहिद अख्तर, जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, जिला समन्वयक निभा कुमारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
उपायुक्त ने की अबुआ आवास योजना की स्थल जांच
उपायुक्त ने की अबुआ आवास योजना की स्थल जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement