12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण अगलगी में 17 परिवारों के घर जले, दो वर्षीय बच्ची की झुलसने से मौत

तीस लाख की क्षति का अनुमान, चीख पुकार से दहला गांव

बरारी (कटिहार). प्रखंड के बैसागोविंदपुर पंचायत के सहरिया गांव वार्ड 10 में बुधवार की शाम करीब तीन बजे तेज पछवा हवा के झौंकों के बीच चूल्हा की चिनगारी से लगी भीषण अग्निकांड में 17 परिवारों को घर जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में दो वर्षीय बच्ची की झुलसने से मौत हो गयी. जबकि 30 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, आग की चिंगारी चूल्हे से निकलने के बाद एक घर में आग लगी. इसके बाद देखते ही देखते पूरा गांव आग की चपेट में घिर गया. गांव में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीण की मदद से घरों से सभी को निकालने का काम किया गया. इस बीच दो वर्षीय बच्ची तसकीना खातुन पिता कौशर आग की चपेट में आकर झुलस गयी. उसे किसी तरह चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले जाते वक्त बच्ची की मौत हो गयी. कटिहार से नजदीक होने पर भी अग्निशमन विभाग का दमकल लेट से पहुंची. मीनी दमकल पहुंचकर आग बुझाने में लगी. आग इस कदर फैली कि 17 परिवारों के घर, सामान, बर्तन, बिस्तर, अनाज आदि अगलगी में जलकर राख हो गया. अगलगी में करीब 30 लाख की संपत्ति की क्षति का अनुमान है. भीषण अग्नि कांड में अग्नि पीड़ित रज्जाक, तस्लीम, समीम, महफुल, जजरूल, नूर आलम, कौशर, सागीर, भेकाईल, सलाम, इकलास, अफजल, रमजान, सैदुर, मन्नान, मोजीबुर रहमान, अताबुर्र रहमान की सारी सम्पत्ति, घर एवं दो वर्षीय बच्ची तसकीना खातुन पिता कौशर की आग की चपेट में मौत हो गयी. अग्नि कांड की खबर मिलते हीं कोढ़ा इंस्पेक्टर, बीडीओ पूरण साह, सेमापुर ओपीध्यक्ष हरि लाल यादव, सीआई शंभू साह, अंचल नाजिर संतोष कुमार ने आपदा से फैमिली कीट, बाल्टी, मग, पॉलीथिन सीट आदि राहत के तौर पर दिया. अग्नि कांड में पूर्व मुखिया मतिउर रहमान, जिप प्रतिनिधि शारीब खान, मुखिया मतीन, समिति दीपक सिंह, जुबेर अली सहित ग्रामीणों एवं दमकल के सहयोग से आग पर पूर्णतः काबू पाया गया. रमजान के समय ऐसी त्रासदी से पूरा गांव आपदा के कहर में डूब गया. सीओ ने आपदा से राशि मुहैया कराने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें