24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत चिंगारी से सौ एकड़ में लगी फसल जलकर राख

लाखों रुपये की क्षति

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मुस्तफापुर गांव के समीप विक्रमपुर टाल में बुधवार की अपराह्न विद्युत चिंगारी से खेत में लगी फसल में अचानक आग लग गयी. टोड़लपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार के वार्ड पार्षद अमित कुमार, मुस्तफापुर गांव के ग्रामीण जयराम सिंह सहित अन्य ने बताया कि हवा की वजह से 11 केवीए तार के आपस में टकराने से विद्युत चिंगारी निकली, जिससे टाल में लगी गेहूं की फसल में आग लग गयी. सूर्यगढ़ा, पीरीबाजार व पिपरिया थाना से दमकल बुलाकर ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 50 से अधिक किसानों की सौ एकड़ में लगी गेहूं व चना फसल जलकर बर्बाद हो गयी. सभी किसान मुस्तफापुर गांव के हैं. वार्ड पार्षद ने बताया कि अगलगी में मुस्तफापुर गांव के किसान रंजीत सिंह के चार बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गयी. जबकि राजेश सिंह के 3.5 बीघा गेहूं की फसल, संजय सिंह का डेढ़ बीघा गेहूं की फसल, देवेंद्र सिंह की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल, पवन सिंह का एक बीघा गेहूं की फसल, सच्चिदानंद सिंह की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल, रवींद्र राम का 10 कट्ठा, गंगा राम के 10 कठ्ठा, शिरत राम के 15 कठ्ठा, दिनेश महतो के डेढ़ बीघा, केशो साव के 12 कठ्ठा, रिझन सिंह के 12 कठ्ठा, बीरन सिंह का एक बीघा, निरंजन सिंह के सबा बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. सूचना पाकर सीओ स्वतंत्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अंचलाधिकारी ने बताया कि किसानों का कहना है कि 11 केवीए तार से निकली विद्युत चिंगारी से खेत में लगी फसल में आग लगा. सीओ ने बताया कि अनुमान के मुताबिक 25 बीघा खेत में लगी फसल को आग लगी से नुकसान हुआ है. हालांकि किसान अपने स्तर से यह आंकड़ा अधिक बता रहे हैं. सीओ ने बताया कि फसल क्षति के लिए किसानों को किस तरह सहायता दी जा सकती है इसकी जानकारी ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें