सुरसंड(सीतामढ़ी). भिट्ठा से गिरफ्तार शराब तस्कर की बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गयी. जयप्रकाश कापर उर्फ मैना (55) चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव निवासी स्व जगदेव कापर का पुत्र था. सुरसंड थाना के हाजत में बंद तस्कर को दोपहर में खाना खिलाने के लिए बाहर निकाला गया. उसकी मां सोना देवी व उसका भतीजा संजीव कापर घर से ही खाना लेकर आये थे. खाना खाने के दौरान ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. भिट्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार चौकीदारों के सहयोग से इलाज के लिए उसे सीएचसी ले गए. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुपरी एसडीओ मो इश्तेयाक अली अंसारी, एसडीपीओ अतनु दत्ता, सीओ सतीश कुमार, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर एस अरशद नौमान, स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय पुलिस बल व महिला कांस्टेबल के साथ सीएचसी पहुंचे. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया. भिट्ठा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीटीसी अजय कुमार व चौकीदार सेवक दास ने मंगलवार की रात श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित रातो पुल के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही देसी शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया था. सुरसंड थाना के हाजत में रखा गया था. खाना खाने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर सीएचसी ले जाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी. पुत्र की मौत पर बदहवास उसकी मां कई बार अचेत हो जा रही थी. एसडीपीओ ने बताया कि जयप्रकाश कापर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे न्यायालय में उपस्थापन के लिए ले जाया जा रहा था. उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे सीएचसी ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. पूर्व में भी वह दो बार शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका था.
भिट्ठा में पुलिस कस्टडी में शराब तस्कर की मौत
सुरसंड(सीतामढ़ी). भिट्ठा से गिरफ्तार शराब तस्कर की बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गयी. जयप्रकाश कापर उर्फ मैना (55) चोरौत थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement