दरौंदा. प्रखंड के दो जगहों पर आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई.बुधवार की दोपहर में दरौंदा टोला हरदियारा एवं नवलपुर गांव में आग लगी है. बता दें कि दरौंदा टोला हरदियारा गांव के पूरब के चंवर में एक अर्धनिर्मित घर में गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने भुट्टा पका कर आग बिना बुझाए चले गए. आग से निकली चिंगारी पास में रखें धान की पुंज में पकड़ लिया. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. अर्धनिर्मित घर के पास में बोये गए गेहूं के फसल में भी आग पकड़ लिया. पांच कठ्ठे खेत में लगी गेंहू के फसल जल का राख हो गया. आग जलता देख स्थानीय लोगों ने हरे पेड़ पौधे एवं पानी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे एवं आग बुझाया. खंड क्षेत्र के नवलपुर गांव में शंकर महतो के घर के पास रखी खोंप में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से आग पकड़ लिया. आग की लपटे तेज होने से पल भर में खोंप में रखें भूसा सहित अनाज जल कर राख हो गए. ग्रामीणों के सूचना से फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. वहीं सावान विग्रह टोला भाऊ छपरा गांव निवासी बब्लू सिंह के बंसवारी में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग बुझा दिया. जिससे गेंहू के फसल आग लगने से बच गये, इधर बुधवार को रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया गांव के दया छपरा यादव टोला में दोपहर के समय गेहूं के खेत में आग लगने से करीब दो एकड़ खेत में गेहूं का तैयार फसल जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में 5 किसानों की फसल नुकसान हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया जबतक अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया. तबतक पांच एकड़ खेत में गेहूं जलकर राख हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अग्निशमन वाहन समय से नही पहुंचती तो नुकसान का दायरा बढ़ सकता था. इस घटना में जिन किसानों के फसल जले है इसमें ठाकुर यादव, पशुराम यादव, रामायण यादव, सतन यादव, विश्वनाथ यादव की नाम शामिल है.
BREAKING NEWS
हरदियारा, नवलपुर व भाऊ छपरा में लगी आग से हजारों की संपति जल कर हुई राख
प्रखंड के दो जगहों पर आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement