जमशेदपुर.
नेशनल हाइवे 18 से सटे देवघर पंचायत अंतर्गत पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. मुखिया डांगा से सिमुलडांगा तक पांच किमी सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है. जब पीसीसी पथ बनके एदलबेड़ा गांव पहुंचा, तब गांव के लोगों ने बन रहे सड़क की गुणवत्ता की जांच की. जांच के दौरान ग्रामीणों ने पाया कि दो दिन पहले हुए ढलाई में अनियमितता बरतने से कई जगहों पर दरारें आ चुकी है. सुदूरवर्ती गांव बोड़ाम से काम करने वाले मजदूरों ने भी बताया कि न्यूनतम मजदूरी दर भी समय से नही दिया जाता है. इसके बाद एदलबेड़ा ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बंद कर विरोध-प्रदर्शन किया.पोखारी के ग्रामीणों ने भी किया था विरोध
इससे पहले भी पोखारी गांव में खराब सड़क निर्माण का विरोध किया गया था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप कर समाधान निकालने का आग्रह किया.
नाले का पानी उपयोग पर भी जतायी आपत्ति
एदलबेड़ा के ग्रामीणों द्वारा गांव के नाले से ठेकेदार द्वारा पानी जबरन रोड निर्माण के लिए उपयोग किये जाने का विरोध किया. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में सभी जगह पानी सूख जाता है. गांव के नजदीक एक ही नाला है, जिसमे गांव के लोग रोजाना नहाने के अलावा संस्कृति व धार्मिक कार्यक्रम भी करते हैं. सड़क निर्माण में पानी का उपयोग होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है, इसलिए नाले का पानी का उपयोग सड़क निर्माण में न किया जाये.