प्रतिनिधि, संग्रामपुर. अवैध बालू का उत्खनन व ढुलाई पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. बुधवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहौड़ा बालू घाट पर अवैध बालू के उठाव की सूचना पर पहुंची संग्रामपुर पुलिस पर माफियाओं ने पथराव कर दिया और अवैध बालू लदे वाहनों को छुडा ले गये. बालू माफिया बांका जिला के शंभुगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर के रहने वाले हैं. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिन के 10 बजे ग्रामीणों द्वारा सहौड़ा बालू घाट से अवैध बालू उठाव की सूचना संग्रामपुर थानाध्यक्ष रुबिकांत कच्छप को दी गयी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआइ संजय कुमार सिंह को सहौड़ा बालू घाट की तरफ जाने का निर्देश दिया. एसआइ पुलिस बल के साथ बालू घाट पहुंचे और दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जाने लगे. तभी स्कॉर्पियो से आये बालू माफियाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया और बालू लदे वाहन को छुड़ाकर शंभुगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव की ओर लेकर फरार हो गया. घटना के बाद थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचे और बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मोहनपुर गांव में छापेमारी अभियान शुरू कर दी. इस दौरान पता चला कि स्कॉर्पियो मनोहर सिंह का है. इसके बाद संग्रामपुर व हरपुर पुलिस ने मनोहर सिंह के घर पर दबिश दी गयी और स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया गया.
बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव, बालू लदे वाहन लेकर चालक फरार
बालू लदे वाहन लेकर चालक फरार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement