दरभंगा. रिश्वतखोरों के खिलाफ बुधवार को जिले में बड़ी कार्रवाई हुई. दो अलग-अलग मामलों में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजित कुमार को कार्यालय की टेक्नीशियन असिस्टेंट रिंकू कुमारी के संग घूस के 40 हजार रुपयों के साथ कार्यालय से ही दबोच लिया. वहीं सीबीआइ की निगरानी टीम ने कुशेश्वरस्थान से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया धरमपुर के शाखा प्रबंधक गुड्डू रजक को घूस के 30 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसके लिए राज्य सरकार की निगरानी टीम व सीबीआइ की विजिलेंस टीम कार्रवाई के लिए अलग-अलग पहुंची थी. तीनों आरोपितों को दोनों टीमें अपने साथ लेकर चली गयीं. इससे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया. बैंक मैनेजर गुड्डू रजक पटना का रहने वाला है. कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार भागलपुर के नारायणपुर गांव व लाइनमैन रिंकू कुमारी मधुबनी जिले के सकरी की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार, निगरानी विभाग की टीम ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दरभंगा ग्रामीण विद्युत कार्यपालक अभियंता अजित कुमार और टेक्नीशियन असिस्टेंट रिंकू कुमारी को आटा चक्की के लिए बिजली कनेक्शन देने के एवज में मांगे गये घूस के 40 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के दरभंगा ग्रामीण के विद्युत कार्यपालक अभियंता अजित कुमार ने लाइनमैन के रूप में कार्यरत रिंकू कुमारी के माध्यम से रिश्वत की राशि ली थी. गत एक मार्च को निगरानी विभाग पटना को समस्तीपुर जिले के खानपुर रेवढ़ा निवासी अनिल कुमार ने शिकायत की थी. प्राथमिक स्तर पर छानबीन में आरोप में सत्यता पाये जाने पर अधिकारियों के निर्देश के आलोक में टीम गठित की गयी. छापेमारी में कार्यपालक अभियंता को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत के 40 हजार रुपये के साथ उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में निगरानी विभाग की 13 सदस्यीय टीम यहां पहुंची थी, जिसमें महिला डीएसपी भी शामिल थीं. दूसरी ओर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया धरमपुर शाखा के प्रबंधक गुड्डू रजक को एनजीओ संचालक रामानंद यादव से सतीघाट स्थित आवास पर 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए सुबह नौ बजे सीबीआइ की निगरानी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. 12.30 बजे धराये शाखा प्रबंधक को टीम अपने साथ लेकर पटना के लिए निकल गयी. पांच स्वयं सहायता समूह को दिए गए ऋण के एवज में शाखा प्रबंधक रिश्वत ले रहा था. जानकारी के अनुसार डीएसपी एलके मिश्र के नेतृत्व में पटना से आयी सीबीआइ निगरानी टीम ने शाखा प्रबंधक के सतीघाट स्थित किराये के आवास पर छापेमारी की. इसमें यह गिरफ्तारी हुई. शाखा प्रबंधक समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी नाबार्ड एनजीओ संचालक रामानंद यादव से पैसे लेकर अपनी जेब में रख रहा था. तत्क्षण कमरे के बाहर खड़ी सीबीआइ की टीम उसे दबोच लिया. टीम ने एक ग्लास पानी में पांच सौ रुपये नोट की गड्डी व शाखा प्रबंधक के हाथ को पानी में डाला, तो पानी रंगीन हो गया. सीबीआइ द्वारा नोटों के सत्यापन करने के बाद शाखा प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया. टीम में डीएसपी मिश्र के अलावा संजीव कुमार, श्रीनारायण व हरेकांत शामिल थे. इसके बाद टीम में शामिल अधिकारी कुशेश्वरस्थान स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा धरमपुर गये. वहां लोन से संबंधित कई फाइलों की घंटों गहन जांच की.
घूस लेते बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता व सेंट्रल बैंक के मैनेजर गिरफ्तार
रिश्वतखोरों के खिलाफ बुधवार को जिले में बड़ी कार्रवाई हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement