बोकारो. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (एसीएस) अजय कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की रिव्यू बैठक की. अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में अधिक से अधिक मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत करें. किसी भी हाल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को वापस नहीं करे. ध्यान रखें कि मरीजों के साथ कोई भी किसी तरह की बदसलूकी नहीं हो. बोकारो से बैठक का नेतृत्व सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने किया. श्री सिंह ने कहा : आयुष्मान योजना से इलाज करानेवाले मरीजों से जो फंड विभाग को प्राप्त होगा. उसका भी उपयोग सही कार्य के लिए करें. जिन अस्पतालों में चिकित्सक नहीं है. विशेषज्ञ चिकित्सक की जरूरत है. उन जगहों को चिन्हित करें. आयुष्मान योजना के तहत इलाज की राशि का उपयोग सही जगह करें. रोगी प्रबंधन समिति की बैठक के बाद चिकित्सक को ऑनकॉल बुलायें. इसमें किसी तरह की न तो देर करें. ना ही किसी तरह की कोताही बरतें. इसका पूरा ध्यान रखें. श्री सिंह ने कहा कि हर पंचायत में जन आरोग्य मंदिर की शुरुआत करें. इसकी सेवा अधिकांश लोगों को मिले. यह भी सुनिश्चित करें. सेवा भी गुणवत्तापूर्ण मिले. इसका भी पूरा-पूरा ध्यान रखना होगा. साथ ही साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर) की पदस्थापना सुनिश्चित करें. सेवा को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी. श्री सिंह ने कहा कि सीएचओ से लगातार रिपोर्टिंग भी लें. सिविल सर्जन अपने स्तर से सेवाओं की समीक्षा भी लगातार करें. बैठक में सदर डीएस डॉ कुमार को एसीएस श्री सिंह ने कई विशेष दिशा-निर्देश भी दिया. मौके पर डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार सिन्हा, डीपीसी आयुषमान अभीजीत बनर्जी आदि मौजूद थे.
अधिकाधिक मरीजों का आयुष्मान योजना के तहत करें इलाज
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की स्वास्थ्य विभाग रिव्यू बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement