रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि परीक्षा बोर्ड ने एमबीबीएस छात्रों को किसी भी परीक्षा में अब ग्रेस मार्क्स नहीं देने का मामला रिम्स एकेडमिक काउंसिल को सौंप दिया है. बुधवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एनएमसी की नयी गाइडलाइन के मुताबिक अब एमबीबीएस के छात्रों को किसी भी परीक्षा में पांच नंबर ग्रेस मार्क्स नहीं दिये जायेंगे. रिम्स के डीन को मामला सौंपते हुए कहा गया कि वे रिम्स एकेडमिक काउंसिल से एक हफ्ता में इसकी स्वीकृति लेकर विवि को प्रस्ताव दें, ताकि रांची विवि भी अपनी एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट से पास करा इसे लागू करा सके. लागू होने के बाद इसकी विधिवत जानकारी एनएमसी को भेज दी जायेगी. बैठक में कुलपति ने एनएमसी की नयी गाइडलाइन को अक्षरश: लागू करने का निर्देश दिया. बैठक में स्नातक व मेडिकल की परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गये विद्यार्थियों को निष्कासित करने पर मुहर लगायी गयी. इसके अलावा कई अन्य एजेंडे पर भी चर्चा की गयी. बैठक में रजिस्ट्रार विनोद नारायण, परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा, डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ एके चट्टोराज, सभी डीन आदि उपस्थित थे.
एमबीबीएस की परीक्षा अब 16 से
रांची विवि प्रशासन ने एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट टू (न्यू व ओल्ड) वार्षिक परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. अब यह परीक्षा 16 अप्रैल से दो मई 2024 तक होगी. परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. रिम्स के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पीजी वनस्पतिशास्त्र विभाग में बनाया गया है.