17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार जमीन पर दिखे, इसे सुनिश्चित करें : हाइकोर्ट

झारखंड हाइकोर्ट ने राजधानी रांची में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया.

झारखंड हाइकोर्ट ने राजधानी रांची में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया. मौखिक रूप से कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया सुधार धरातल पर दिखना चाहिए, इसे सुनिश्चित करें. खंडपीठ ने कहा कि रांची के मेन रोड स्थित अलबर्ट एक्का चाैक, लालपुर चौक और रातू रोड में किशोरी यादव चौक पर ट्रैफिक के परिचालन में कोई बाधा नहीं पहुंचे. जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो. व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा जाये. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. वहीं, मल्टी स्टोरेज पार्किंग के लिए क्या व्यवस्था की गयी है. खंडपीठ ने मौखिक रूप से कहा कि प्राय: ऐसा देखा जाता है कि सड़कों पर ऑटो चालक अतिक्रमण करते हैं. चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में बेतरतीब ढंग से ऑटो खड़े रहते हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. खंडपीठ ने ट्रैफिक एसपी से जानना चाहा कि शहर में टेंपो चालकों के लिए क्या पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. मेन रोड में कई वाहन चालक बिना हेलमेट के चलते हैं. ट्रैफिक पुलिस को लगातार सघन अभियान चलाने की जरूरत है. रात में मेन रोड में फुटपाथ दुकानदार सड़कों पर बाजार लगाते हैं, जिससे लोगों का चलना कठिन हो जाता है.

रांची के ट्रैफिक एसपी सशरीर उपस्थित हुए, अगली सुनवाई में भी उपस्थित होने का निर्देश :

मामले की सुनवाई के दौरान रांची के ट्रैफिक एसपी सशरीर उपस्थित थे. खंडपीठ ने ट्रैफिक एसपी को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर उठाये जा रहे कदमों के संबंध में विस्तृत जवाब दायर करने का निर्देश दिया. अगली सुनवाई के दौरान भी ट्रैफिक एसपी को सशरीर उपस्थित रहने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी. उन्होंने खंडपीठ के सवालों का जवाब दिया. उनकी ओर से खंडपीठ को बताया गया कि लगातार हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जाता है. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी हेलमेट नहीं पहननेवालों का ऑनलाइन चालान कटता है. ट्रैफिक सिग्नल लाइट खराब होने पर उसे बदला जाता है. वाहनों में काला शीशा लगानेवालों व हेलमेट नहीं पहननेवालों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की जाती है. वहीं, रांची नगर निगम की ओर से अधिवक्ता एलसीएन शाहदेव ने खंडपीठ को बताया कि हिनू, कोकर में साधु मैदान, सुजाता चौक के पास मल्टी स्टोरेज पार्किंग के लिए जमीन अधिग्रहण पर बातचीत चल रही है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी राहुल कुमार दास ने जनहित याचिका दायर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें