रांची. चुटिया के कृष्णापुरी रोड नंबर-एक निवासी संजय फ्रांसिस से साइबर ठग ने इलाज के नाम पर 80 हजार रुपये ठग लिये. उन्होंने प्राथमिकी में लिखा है कि एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को उनका रिश्तेदार बताया. उसने कहा कि ओडिशा से बोल रहा हूं. इलाज कराने के लिए आया हूं, मेरे खाते में पैसे नहीं हैं, किसी दूसरे के खाते से आपके फोन पर पैसा भेज रहा हूं. उसने तीन बार में 80 हजार रुपये भेजे. उसका मैसेज उनके मोबाइल में आया. उन्होंने अपने फोन पे से उसे थोड़ा-थोड़ा करके 80 हजार वापस भेज दिया. जब अपना एकाउंट चेक किया तो उनके एकाउंट में कोई पैसा नहीं आया था. उसके बाद वह समझ गये कि उनसे साइबर अपराधियों ने ठगी कर ली है. उसके बाद संजय फ्रांसिस ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इलाज कराने के नाम पर 80 हजार की ठगी
चुटिया के कृष्णापुरी रोड नंबर-एक निवासी संजय फ्रांसिस से साइबर ठग ने इलाज के नाम पर 80 हजार रुपये ठग लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement