Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह की खबरें इन दिनों आ रही है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को लेकर एक खबर आ रही है जो सुर्खियों में बनी हुई है. जी हां…राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. उन्होंने एक विशाल रोड शो कर अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. कांग्रेस नेता ने नामांकन के दौरान कुछ निजी जानकारी दी है.
कितना पैसा है राहुल गांधी के पास
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हलफनामे में जो जानकारी दी है उसके अनुसार, पिछले पांच वर्षों में 6 करोड़ रुपये से अधिक की आय उनकी हुई है. कांग्रेस नेता 20.4 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनके खिलाफ 18 आपराधिक मामले लंबित हैं. इन 18 मामलों पर नजर डालें तो ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी के लिए गुजरात की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने का मामला भी शामिल है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. हलफनामे में जो बात कही गई है उसके अनुसार, 15 मार्च तक राहुल गांधी के पास 55,000 रुपये नकद थे और उनके दो बैंक खातों में 26,25,157 रुपये थे.
Also Read : Lok Sabha Elections 2024: वायनाड से राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन, रोड शो कर दिखाया दम, बड़ी संख्या में जुटे समर्थक
ये नेता पहुंचे राहुल गांधी के साथ
आपको बता दें कि राहुल गांधी सुबह हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कलपेट्टा से सिविल स्टेशन तक रोड शो किया. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ नजर आए. राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और बीजेपी पर जोरदार हमला किया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के सी वेणुगोपाल सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी राहुल गांधी के साथ नजर आए. राहुल ने वायनाड जिलाधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा.
मतदान 26 अप्रैल को
उल्लेखनीय है कि केरल में इस साल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होना है. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग कलपेट्टा में एकत्र नजर आए.