14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui: पीएम मोदी का ‘जबरा फैन’, पीएम की हर सभा में लोगों को पिलाता है चाय

बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले अशोक महतो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबरदस्त फैन हैं जो अपने शरीर पर मोदी की तस्वीर बनाए पीएम की हर सभा मे लोगों को चाय पिलाने पहुँच जाते हैं.

Jamui: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीवाने तो कई होंगे लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा के रहने वाले अशोक महतो की बात हीं निराली है. अशोक महतो पीएम मोदी के वो फैन हैं जो पिछले सात सालों से पीएम मोदी की लगभग हर सभा मे पहुंचते हैं और सभा मे उपस्थित लोगों को अपने हाथों से चाय पिलाते हैं.

प्रधाममंत्री मोदी हैं भगवान

अशोक कहते हैं कि पीएम मोदी जैसा नेता देश मे आज तक नहीं हुआ और वे उनके लिए भगवान के समान हैं. अशोक महतो के अनुसार सभी नेता जहां अपने परिवार के बारे मे पहले सोचते हैं, पीएम मोदी देश के बारे मे पहले सोचते हैं क्योंकि पूरा देश हीं पीएम का परिवार है.

शरीर पर ‘नमो नमो’ और ‘अबकी बार 400 पार’ जैसे स्लोगन

अशोक जब भी पीएम मोदी की सभा मे पहुंचते हैं तो अपने शरीर पर भगवा पेंट करवा कर, उसपर नरेंद्र मोदी की फोटो बनवाने के साथ ‘नमो नमो’ लिखवाए रहते हैं. इधर कुछ समय से लोकसभा की भनक के साथ हीं वे अपने शरीर पर एक विशेष स्लोगन लिखवाए फिरते हैं – ‘अबकी बार 400 पार॥’ यही नहीं वे चाय बनाने के लिए अपने साथ लाए चूल्हे पर वन्दे मातरम और आत्मनिर्भर भारत जैसे स्लोगन लिखवाए भी रहते हैं.

एक हीं तमन्ना, पीएम मोदी पीयें हाथों की चाय

अशोक महतो की तमन्ना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके हाथों की बनी चाय एक बार जरूर पियें. अशोक कहते हैं कि वे भगवान से हमेशा इसके लिए प्रार्थना करते हैं और उन्हे उम्मीद है कि भगवान एक दिन उनकी जरूर सुनेंगे. दिल मे यही ख्वाहिश लिए अशोक देश के किसी भी कोने मे पीएम मोदी के होने वाले सम्मेलन मे भाग लेने के लिए भारत भ्रमण मे संलग्न रहते हैं. अशोक ये भी दावा करते हैं कि इस लोकसभा चुनाव मे मोदी के नेतृत्व मे भाजपा निश्चित रूप से 400 पार होगी.

ये भी पढ़ें:PM Modi in Bihar: जमुई में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले कांग्रेस व आरजेडी ने देश का नाम खराब किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें