Patna Traffic Police: आज 4 अप्रैल को पटना के फ़ेसबुक पेज से पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय यातायात, पटना ने लाईव आकर यातायात से संबंधित समस्याओं को सुनने के साथ इनके निदान को लेकर भी आम लोगों से चर्चाएं कीं. इस बाबत उन्होंने लोगों से सुझाव भी लिए और यातायात संबंधी नियमों के पालन के लिए आम जनता को जागरूक भी किया. वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों यथा हेलमेट, उपयुक्त जूते ,उपयुक्त पोशाक आदि पहने जाने को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का उन्होंने काम किया. ‘नो पार्किंग एरिया’ से परहेज करने कि वाहन मालिकों को सुझाव देते हुए उन्होंने लोगों से धीमी रफ्तार मे गाड़ी चलाने की सलाह भी दी. इस दौरान उन्होंने पटना के विभिन्न इलाकों यथा पटना सिटी के पास जाम या एनआईटी से गायघाट के पास जाम की समस्या और उनके निदान पर भी चर्चा की. साथ हीं उन्होंने गांधी सेतु पर कैमरे से संबंधित समस्या पर भी बात की. पटना की सड़कों पर इन दिनों जुगाड़ गाड़ियों के इस्तेमाल और उनके चलते जाम और प्रदूषण की समस्या पर पुलिस उपाधीक्षक ने बात की. पटना के शहरी क्षेत्रों मे कई जगहों पर कई लोगों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान जाम लगाने को लेकर भी उन्होंने आगाह किया और इससे निपटने की हिदायत यातायात पुलिस को उन्होंने दी. यातायात से संबंधित उक्त सारी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के साथ साथ उन्होंने उनके समाधान पर तो जोड़ दिया हीं, साथ हीं साथ कई आम नागरिकों द्वारा यातायात के नियमों के पालन करने को लेकर उपाधीक्षक ने उनकी सराहना भी की.
ये भी पढ़ें: एक साल में ट्रैफिक पुलिस ने पटना में वसूले 45 करोड़ का जुर्माना, जानें सबसे ज्यादा किससे वसूला गया पैसा