16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार भेजी जा रही छह पेटी बीयर बरामद

बिहार भेजी जा रही छह पेटी बीयर बरामद

हंटरगंज. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड-बिहार राज्य की सीमा पर गोसाईडीह में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. मजिस्ट्रेट सह एमओ अर्जुन कुमार के नेतृत्व में बुधवार की देर रात चलाये गये इस अभियान के दौरान कई वाहनों की जांच की गयी. इसी दौरान हंटरगंज की ओर से बिहार जा रही एक मारुति वैन (जेएच05सीके-7564) को रोका गया. तलाशी के क्रम में कार से छह पेटी में 144 बोतल बीयर बरामद किया गया. पुलिस ने बीयर की पेटी को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वैन को जब्त कर थाना परिसर लाया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उपेंद्र कुमार के रूप में की गयी, जो बिहार के औरंगाबाद जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकहा गांव रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हंटरगंज स्थित सोहाद सरकारी शराब दुकान से बीयर की खरीदारी कर बिहार तस्करी के लिए ले जा रहा था. इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे चतरा जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि तस्कर झारखंड से शराब लेकर बिहार भेज देते हैं. पुलिस भी अभियान चला कर तस्करों को पकड़ कर जेल भेज रही है, फिर भी तस्कर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. छापामारी अभियान में एएसआई सुमारू राम के अलावा कई पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें