21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन छिनतई करनेवाले गिरोह के दो सदस्य बोकारो से अरेस्ट, झारखंड व पश्चिम बंगाल में दर्ज हैं कई केस

बोकारो पुलिस ने चेन छिनतई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इनके पास से हथियार व गोली के साथ-साथ लूटी गयी बाइक भी बरामद की गयी है. इनके खिलाफ झारखंड व पश्चिम बंगाल में कई मामले दर्ज हैं

बोकारो, रंजीत कुमार: झारखंड की बोकारो पुलिस को चेन स्नेचिंग कर लगातार चुनौती देनेवाले गिरोह के दो सदस्य पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए. इनके पास से हथियार व गोली के साथ लूटी गयी बाइक बरामद की गयी है. दोनों अभियुक्त झारखंड के बोकारो, धनबाद व पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर व पुरुलिया में कई लूटकांड के आरोपी हैं. चेन छिनतई के कई मामलों में विभिन्न थानों में इनके खिलाफ केस दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद एसपी पूज्य प्रकाश ने गुरुवार को कैंप दो एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
बोकारो एसपी ने कहा कि पिंड्राजोरा थाना के लूट केस का प्राथमिकी अभियुक्त इंसाफ अली उर्फ पिटला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के गांव मोहनडीह में होने की सूचना मिली थी. पिटला कई चेन छिनतई मामलों का भी आरोपी है. सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनायी गयी. टीम चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में रात को गांव पहुंचकर छापेमारी की. उसके पास से पिस्टल व गोली के साथ लूटी गयी बाइक भी बरामद की गयी. पिटला को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर सोना खरीद-बिक्री करनेवाले कसमार के मधुकरपुर के सोनार संजय स्वर्णकार के ठिकाने पर छापेमारी की. संजय की गिरफ्तारी के साथ ही उसके पास से छिनतई के कई चेन के साथ अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

झारखंड व पश्चिम बंगाल का वांटेड है अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्तों में पिंड्राजोरा के मोहनडीह निवासी इंसाफ अली उर्फ पिटला (32 वर्ष) व कसमार के मधुकरपुर निवासी संजय स्वर्णकार (45 वर्ष) शामिल हैं. अभियुक्त का आपराधिक क्षेत्र झारखंड के बोकारो का शहरी क्षेत्र, धनबाद जिला का शहरी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर व पुरुलिया जिला है. अभियुक्त के विरूद्ध बोकारो जिला के विभिन्न थाना में कई कांड पूर्व में भी दर्ज किया गया है.

Also Read: Bokaro Crime News: बीएस सिटी थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ 4 गिरफ्तार

अभियुक्तों के पास से बरामद सामानों की सूची
बरामद सामानों में पिंड्राजोरा निवासी इंसाफ अंसारी उर्फ पिटला के पास से एक देसी कट्टा, एक आठ एमएम का कारतूस, लूटी गयी बिना नंबर प्लेट की एक प्लसर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन व कसमार निवासी संजय स्वर्णकार के पास से एक सोना का चेन करीब 19 ग्राम, एक सोना का चेन करीब 13 ग्राम, एक सोना का चेन करीब 15 ग्राम, एक सोना का चेन करीब 11 ग्राम, एक सोना का चेन करीब 19 ग्राम, एक जोड़ा सोने का झुमका, एक सोने का लॉकेट, सोना गलाने वाला पांच लीटर का गैस सिलेंडर मशीन के साथ एवं अन्य सामान थे.

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 थाना इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, पिंड्राजोरा थाना के पुअनि रमेश कुमार, सअनि मनोज कुमार झा, बीएस सिटी थाना के पुअनि प्रभात कुमार, पुअनि कुलदीप राम, सेक्टर 12 थाना के पुअनि कृष्णा उरांव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें