24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास-कैमूर की सीमा पर बनेंगे अस्थायी चेकपोस्ट

कैमूर-रोहतास दोनों जिलों के पदाधिकारियों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर हुई संयुक्त बैठक में रणनीति तैयार की गयी. इसमें रोहतास व कैमूर को जोड़ने वाली मुख्य रूप से चार सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थायी चेक पोस्ट बनाया जायेगा.

मोहनिया सदर. आगामी पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस व प्रशासन ने सभी तैयारी का खाका अभी से खींच लिया है. इसी को लेकर गुरुवार को मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह, एसडीपीओ दिलीप कुमार ने पड़ोसी जिला रोहतास के एसडीएम आशुतोष कुमार, एसडीपीओ कुमार वैभव-2, एसडीपीओ दिलीप कुमार-1, मोहनिया बीडीओ संजय कुमार दास के अलावा मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी सात थाना मोहनिया, कुदरा, दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव, कुढ़नी व कुछिला थानाध्यक्षों के साथ संयुक्त बैठक एसडीएम कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें संयुक्त रूप से यह निर्णय दिया गया कि किस तरह दोनों जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पनाह लेने वाले अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर शिकंजा कसा जाये, ताकि वे लोकतंत्र के महापर्व में धन, बल व मादक पदार्थों सहित अन्य किसी भी तरह की तस्करी या गड़बड़ी नहीं कर सकें. दोनों जिलों के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस बैठक में दृढ़ निश्चय किया कि यदि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की, तो उसे कानून का पाठ पढ़ाने में कोई चूक नहीं की जा जायेगी. इसके लिए दोनों जिलों की पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों को अपनी शरणस्थली बना लेने वाले अपराधियों को खोज निकालेगी और उनके मंसूबों पर पानी फेर देगी. # अस्थायी चेकपोस्ट पर दिन-रात रहेंगे पदाधिकारी तैनात दोनों जिलों के पदाधिकारियों के बीच हुई इस संयुक्त बैठक में यह रणनीति तैयार की गयी कि रोहतास व कैमूर को जोड़ने वाली मुख्य रूप से चार सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थायी चेक पोस्ट बनाया जायेगा, जहां दिन रात पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ तैनात रहेंगे और एक दूसरे जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग के साथ आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे. इसके लिए चेनारी-चौरी मोड़ पर पहला अस्थायी चेकपोस्ट बनाया जायेगा. दूसरा चेकपोस्ट खुरमाबाद के समीप एनएच दो पर, तीसरा चेकपोस्ट परसथुआं में फकराबाद के समीप व चौथा चेकपोस्ट सलथुआं के डंगरी के समीप एनएच 30 पर बनाया जायेगा. उक्त चेकपोस्टों से गुजरने वाले सभी वाहनों की निगरानी व जांच नियमित रूप से की जायेगी. एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त चेकपोस्ट पर तैनात पदाधिकारी विशेष चेकिंग अभियान चलाकर पड़ोसी जिला से कैमूर के सीमा क्षेत्र में लाये जाने वाले मादक पदार्थों की खेप, हथियारों की तस्करी, रुपये सहित अन्य वैसे सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी और लगाम लगायेगी, जिससे कि धन, बल के प्रभाव से लोकसभा चुनाव को किसी भी तरह प्रभावित नहीं किया जा सके. साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने की नियत रखने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से निबटेगी, इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. # सभी अस्थायी चेकपोस्टों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण पड़ोसी जिला से आये पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक संपन्न होने के बाद मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाये जाने वाले सभी अस्थायी चेक पोस्टों का स्थल निरीक्षण किया. चेनारी-चौरी मोड़ पर उनके साथ चेनारी पुलिस इंस्पेक्टर रंजन कुमार भी मौजूद थे. दोनों जिलों के पुलिस पदाधिकारियों ने यह तय किया कि यदि कैमूर व रोहतास का कोई भी वांटेड अपराधी एक दूसरे के जिले में शरण लेता है और वहां से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करता है, तो ऐसे लोगों को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा. साथ ही इसके लिए अपने खुफिया तंत्रों को भी चौकस रखने पर बातचीत की गयी. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि मतदान को निष्पक्ष व भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गयी हैं. वैसे अपराधियों की सूची भी तैयार कर ली गयी है, जिससे यह आशंका है कि वह चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं. पुलिस सभी तरह के सामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए हैं, उनकी किसी भी असंवैधानिक कोशिशों को सफल नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए हमारी पुलिस पूरी तरह तैयार है. साथ ही इसके लिए लगातार फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति अगर यह सोचता है कि वह अपनी रसूखदार पकड़, धन या बाहुबल के सहारे किसी कमजोर तबके के मतदाताओं को धमका कर किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में मतदान कराने की कोशिश करें या फिर कमजोर तबके के लोगों को मतदान करने से वंचित करने की कोशिश करें, ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी और उन्हें कानून का पाठ पढ़ाने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें