खोदावंदपुर. मेघौल पंचायत के पुनडाहा बहियार स्थित गड्ढे में मशीन का सेक्शन खोलने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गड्ढे में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान मलमल्ला गांव के वार्ड 12 निवासी स्व बासो पासवान के 55 वर्षीय पुत्र राम सेवक पासवान के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राम सेवक पुनडाहा बहियार के पानी भरे एक गढ्ढा से सेक्शन लगाकर खेत में मक्का फसल का पटवन कर रहा था. खेत पटवन के बाद मशीन का सेक्शन खोलने के क्रम में वह फिसलकर गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गया. पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी. आस-पास के किसानों ने इस घटना को देख जोड़ जोड़ से हल्ला किया, हल्ला होने पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे पानी से बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक को तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. राम सेवक पासवान की मौत की खबर से उसकी पत्नी गीता देवी, पुत्र कमलू पासवान, बिरजू पासवान, मंजीत पासवान एवं पुत्रियों सुलेखा कुमारी तथा रूबी कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है.मृतक अत्यंत ही गरीब है, जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. वे काफी मिलनसार प्रवृत्ति का था. घटना की जानकारी पाकर पुलिस बलों के साथ सीएचसी परिसर पहुंचे पुअनि कन्हैया कृष्ण ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी परिसर पहुंचे मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह व पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें हरसंभव सरकारी सहायता राशि दिलवाने का भरोसा दिया. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
खेत के पटवन के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की गयी जान
मेघौल पंचायत के पुनडाहा बहियार स्थित गड्ढे में मशीन का सेक्शन खोलने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण गड्ढे में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement