22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के हसनपुरा में 16 बीघे व सिसवन में पांच बीघे में लगी गेहूं की फसल जली

सीवान के हसनपुरा प्रखंड की पकड़ी पंचायत में 16 बीघे व सिसवन प्रखंड के महानगर चंवर में पांच बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गयी. दोनों जगहों पर बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी.

हसनपुरा (सीवान). प्रखंड के पकड़ी पंचायत के डीबी और मेरही सिवाना स्थित चंवर में गुरुवार की अपराह्न 12 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी में तकरीबन 16 बीघे में लगी गेहू की फसल जलकर राख हो गयी. अगलगी की घटना के बाद आसपास के गांव के किसानों में अफरातफरी मच गयी. सभी लोग दौड़ कर आग बुझाने में जुट गये. आग इतना भयावह थी कि उसके पास जाने की किसी को हिम्मत नहीं हो रही थी. संयोगवश खेत के बगल में खाढ़ था, जिसकी वजह से आग आगे तक नहीं बढ़ी. वरना किसानों को बहुत बड़ी क्षति हो जाती. स्थानीय मुखिया प्रभुनाथ यादव द्वारा दरौंदा से अग्निशमन वाहन बुलाया गया. अग्निशमन वाहन जब तक आग बुझाता ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था. इस अगलगी में जिनकी फसल जली है, उनमें डीबी गांव के संतोष यादव एक बीघा, शंभू साह 18 कट्ठा, रामदयाल भगत 15 कट्ठा व मेरही गांव के पंजाबी मांझी का 12 कट्ठा, दिनेश ठाकुर का 8 कट्ठा, अतिष महतो 15 कट्ठा, अशोक साह का 12 कट्ठा व अमरिका महतो का 15 कट्ठा सहित कुल दो दर्जन से अधिक किसानों का करीब 16 बीघे से अधिक फसल जली है. आग लगने के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि हाइटेंशन तार पर एक कबूतर बैठा था. तभी शॉर्ट सर्किट से उसके शरीर में आग लगने के बाद आग का गोला बनकर नीचे गेहूं के खेत में गिर गया, जिससे गेहूं की फसल में आग लग गयी. इधर, सिसवन प्रखंड के महानगर चंवर में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली के हाइटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगे गेहूं की फसल में आग लग गयी. देखते ही देखते आग से करीब पांच बीघे से अधिक क्षेत्र में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली, दौड़ते हुए खेत में पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि किसानों की कुछ नहीं चली. आनन-फानन में इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि स्थानीय निवासी सुनील सिंह के करीब तीन बीघे और रवींद्र सिंह के करीब दो बीघे में लगी गेहूं की फसल जल गयी, जिससे किसानों को करीब एक लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें