लखीसराय. जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस से लखीसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर शाम गिरकर दो युवक जख्मी हो गये. दोनों जख्मी युवकों को आरपीएफ ने जीआरपी के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस में बुधवार की देर शाम दो यात्रियों को पटना रेल लाइन की ओर लखीसराय स्टेशन से भागते हुए देखा गया. आरपीएफ आरक्षी नमन वर्मा के पूछने पर दोनों ने बताया कि दो यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हो गये हैं. आरपीएफ के जवान व यात्री मौके पर पहुंचे तो एक लड़का वहां गिरा हुआ था जो उठने की कोशिश कर रहा था. वहीं कुछ दूरी पर दूसरा लड़का भी गिरा हुआ था. दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान बाघमारा निवास अरविंद राय के 12 वर्षीय पुत्र विकास राय व इसी गांव का दूसरे यात्री मनोज पोद्दार के 18 वर्षीय पुत्र सतीश पोद्दार ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था. ट्रेन में साथ सफर कर रहे उनके दो चचेरे भाई ने ट्रेन को वैक्यूम कर आरपीएफ के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया. दोनों घायल युवक समस्तीपुर से सियालदह तक की यात्रा कर रहे थे. दोनों घायल यात्री खतरे से बाहर हैं.
Advertisement
जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस से गिरकर दो युवक घायल
जीआरपी के सहयोग से आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement