15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ पशु तस्कर गिरफ्तार

108 पशु कराये गये मुक्त

मेदिनीनगर. पांकी थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे आठ पशु तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 108 पशुअों को मुक्त कराया. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा काफी संख्या में पशुअों को रन्ने भरी के रास्ते ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर प्रशिक्षु आइपीएस गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गयी. जिसके बाद तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पांकी के रन्ने भरी के रास्ते तस्करी के लिए पशुओं में दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा था. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी पशुओं को जब्त कर लिया. पुलिस को देख तस्कर भागने लगे, लेकिन जवानों ने आठ तस्करों को धर दबोचा. जबकि कई तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार पशु तस्करों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पशुओं को किसानों के जिम्मा में दे दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में कई अहम जानकारी मिली है. इस अवैध कारोबार में शामिल तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है. तस्करों द्वारा पशुओं को बिहार ले जाने की तैयारी थी. पुलिस इस कारोबार के सरगना की तलाश में जुटी है. बताया जाता है कि सतबरवा के धावाडीह इलाके से तस्करी के लिए बड़ी संख्या में पशुओं को जंगल के रास्ते पांकी के रन्नेभरी होते तरहसी के गुरहा ले जाया जाता है. वहां से टैंकर या किसी बड़े वाहन से पशुओं को लादकर बिहार या बंगाल भेज दिया जाता है. इस धंधे में कई बड़े लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें