28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार के साथ जमशेदपुर की प्ले ऑफ की उम्मीद खत्म

चेन्नइयन एफसी की टीम ने गुरुवार को चेन्नई में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के एक महत्वपूर्ण मैच में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया.

जमशेदपुर. चेन्नइयन एफसी की टीम ने गुरुवार को चेन्नई में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के एक महत्वपूर्ण मैच में जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराया. हार के साथ ही जमशेदपुर एफसी की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गयी है. एक गोल से पिछड़ने के बाद चेन्नई ने शानदार वापसी करते हुए जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया. गुरुवार को अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में मिली इस जीत से मरीना मचान्स की प्लेऑफ की संभावना प्रबल हो गई है. चेन्नइयन एफसी की जीत में ब्राजीली प्ले-मेकर राफेल क्रिवेलारो ने 52वें और स्थानापन्न स्ट्राइकर रहीम अली ने 59वें मिनट में गोल किए. चेन्नइयन एफसी के स्कॉटिश स्ट्राइकर कॉनर शील्ड्स को मिडफील्ड में कड़ी मेहनत के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. चेन्नइयन एफसी 20 मैचों में सात जीत, तीन ड्रॉ और दस हार से 24 अंक लेकर तालिका में दसवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, रेड माइनर्स की महत्वपूर्ण हार से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर निराश होंगे. जमशेदपुर एफसी 21 मैचों में पांच जीत, छह ड्रॉ और दस हार से 21 अंकों के साथ तालिका में आठवें से नौवें स्थान पर लुढ़क गई है. यह आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 14वां मुकाबला था और आज चेन्नइयन एफसी ने छठी जीत हासिल की जबकि जमशेदपुर एफसी ने तीन मैच जीतें है. दोनों के बीच पांच मैच ड्रॉ रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें