इंटरमीडिएट सत्र 2022-24 में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा ऑनलाइन प्रपत्र भरने पर केबी झा कॉलेज गुरुवार को अचानक रोक लगाने से छात्र परेशान हो गये. करीब एक घंटे तक प्रधान सहायक के कक्ष में हो हंगामा किया. इसकी शिकायत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य से किये जाने पर समझा बुझकर कर मामला शांत कराकर पुनः परीक्षा प्रपत्र भरने का कार्य शुरू कराया गया. परीक्षा प्रपत्र भरने आये कई छात्रों व अभाविप के प्रदेश कार्यकारी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, सत्यम कुमार समेत अन्य ने बताया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए कॉलेज व परीक्षा समिति पटना द्वारा चार अप्रैल तक अंतिम समय दिया गया. अंतिम दिन परीक्षा फॉर्म भरने से प्रधान सहायक द्वारा 12:00 बजे से यह कह कर रोक लगा दिया गया कि चालान के माध्यम से राशि परीक्षा समिति को भेजने के लिए आज अंतिम तिथि है. इसके बाद छात्र उग्र ही गये. छात्रों के हो हंगामा पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हस्तक्षेप के बाद एक बजे से छात्रों को परीक्षा फार्म जमा लिया गया.