मधुबनी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को लोकसभा चुनाव में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल का ठहराने के लिए स्थलों का चयन किया गया है. पहले चरण में पांच जगहों पर पेयजल की व्यवस्था करने के साथ शौचालय का भी निर्माण कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में पीएचइडी के मधुबनी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार सिंह ने कहा कि मधुबनी डिवीजन के अंतर्गत आने वाले चार विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 20 चयनित स्थलों पर चलंत शौचालय के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही पेयजल के लिए विभाग चापाकल में मोटर लगाकर एक स्थल पर 15 टेप लगा रहा है. ताकि चुनाव कार्य में लगे लोगों को परेशानी नहीं हो. श्री सिंह ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो 10 जगहों पर शौचालय व पानी की व्यवस्था करने के की व्यवस्था कर ली गयी है. वहीं झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि झंझारपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी 6 विधानसभा में 43 जगहों का चयन किया गया है. जहां केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल को ठहराने की व्यवस्था की गयी है. श्री सिंह ने कहा कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में अभी 21 चयनित स्थलों पर चलंत शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की गयी है. शेष 22 जगहों के लिए शौचालय व पानी की व्यवस्था करने के लिए सामान उपलब्ध करा दिया गया है. सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव व कनीय अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि पीने के पानी के लिए नल के अतिरिक्त सभी जगह पर दो चापाकल भी लगाया गया है. ताकि आमलोगों को भी पीने लायक पानी मिल सके. साथ ही सभी जगहों पर चुनाव से चार दिन पूर्व एक चलंत शौचालय भी बना दिया जाएगा.
BREAKING NEWS
अर्द्धसैनिक बलों के लिए की जा रही ठहरने व शौचालय की व्यवस्था
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को लोकसभा चुनाव में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने, शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement