इचाक.
घने जंगल के बीच बसा डाडीघाघर जाने के लिए आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बनने से पंचायत के ग्रामीण आक्रोशित हैं. सड़क बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को डाडीघाघर पंचायत के ग्रामीण सड़क पर बैठकर विरोध जताते हुए लोकसभा चुनाव में वोट का वहिस्कर करने का निर्णय लिया है. राजेंद्र गंझू, ललिता देवी, विकास कुमार समेत अन्य ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2019 में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार करने का फैसला लिया था. उपायुक्त समेत जिले के कई अधिकारी, न्यायाधीश के अलावा विभिन्न दलों के नेता गांव पहुंचकर सड़क बनाने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी. अथक प्रयास के बाद पांच किमी सड़क बनाने की स्वीकृति मिली. लेकिन वन विभाग के अधिकारी एवं विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के उदासीन रवैया के कारण दोनों सड़क आधार में लटक गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने गुरुवार को उपायुक्त को वोट बहिष्कार करने से संबंधित आवेदन दिया है. इसकी प्रतिलिपि एसपी, बीडीओ व थाना को दिया है. आवेदन देने वालों में रतिया मांझी, ललिता देवी, इंदर गांझु,दीपक भोक्ता, सीरिया देवी, मोहिनी देवी, गंगा राम, फूलमती देवी, अंबिया देवी, देवंती देवी आदि शामिल हैं.