22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची बाजार में प्रवेश करने में अधिकारियों को लग गया दो घंटा

It took the officers two hours to enter Sakchi market

फुटपाथ से हटाये गये दुकानदार, पूरे बाजार में चला सफाई अभियान, 11 ट्रिप निकला कचरा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

साकची बाजार में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को वाहन के साथ गुरुवार को प्रवेश करने में दो घंटे से ज्यादा समय लग गया. दोपहर 12 बजे के लगभग जमशेदपुर अक्षेस की उड़नदस्ता टीम, साकची थाना प्रभारी और साकची यातायात प्रभारी दल-बल के साथ साकची बाजार मास्टर ऑफिस की तरफ से बाजार में सूमो, बोलेरो व कचरा उठाव वाहन लेकर प्रवेश किया. फुटपाथ पर ही दुकानदारों ने दुकानें व वाहन चालकों ने वाहन लगा रखी थी. पुलिस और प्रशासनिक टीम को देख दुकानदारों में अफरा- तफरी मच गयी. दुकानदार अपना-अपना समान समेटने लगे. इस वजह से झंडा चौक तक पहुंचने में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दो घंटे से ज्यादा समय लग गये. इसी से अंदाजा लगाया गया कि अप्रिय घटना में राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आयेगी. इसे अधिकारियों ने समझा.

अक्षेस की टीम ने पूरे बाजार में चलाया सफाई अभियान

जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने पूरे बाजार में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान 13 ट्रिप कचरा निकला. इसमें थर्माेकोल, प्लास्टिक जाम नालियों की सफाई करायी गयी.

दुकानों को कराया गया पीछे

अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पक्के दुकानदारों की दुकानों को पीछे कराया. दुकानदारों को दुकान से आगे समान, शोकेस आदि नहीं रखने की चेतावनी दी गयी.

चेंबर ने की व्यवस्था में सुधार की मांग

चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेताओं ने साकची बाजार की व्यवस्था में सुधार की मांग की. उनका कहना है कि पूर्व में सिर्फ एक दिन मंगलवार को फुटपाथ पर दुकान लगाने का आदेश था. वर्तमान में सात दिन दुकानें लग रही है. अभियान के कुछ दिन बाद ही दुकानें फिर से लग जाती है. मुख्य बातें – टैंक रोड पार्किंग से हटाये गये ठेला

– साकची बड़ा गोलचक्कर के समीप से हटाये गये फुटपाथी दुकानदार

– साकची पुराना बस स्टैंड में नहीं लगी पार्किंग में दुकानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें